जियो हेरिटेज ऑफ जबलपुर एण्ड इट्स नेवरहुड' विषय पर व्याख्यान का हुआ सार्थक आयोजन।

 


हिन्दुस्तान वार्ता।मदन साहू

 जबलपुर:शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के भू-विज्ञान विभाग में साउथ एशियन एसोसिएशन ऑफ इकानॉमिक जियोलॉजिस्ट के अंतर्गत सुब्बाराव मेमोरियल लेक्चर का आयोजन किया गया, जिसमें

उक्त अन्तर्राष्ट्रीय एसोसिएशन के जबलपुर चैप्टर के अध्यक्ष व

प्रख्यात भूवैज्ञानिक एवं जबलपुर के भूवैज्ञानिक पर्यटन एवं भूवैज्ञानिक स्थलों के अग्रगण्य पुरोधा प्रोफेसर विजय खन्ना द्वारा 

"जियो हेरिटेज ऑफ जबलपुर एंड इट्स नेवरहुड" विषय पर व्याख्यान दिया गया।

इस दौरान उन्होंने जबलपुर व उसके आस-पास स्थित बहुमूल्य भूवैज्ञानिक विरासत स्थलों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डालते हुए, उसके महत्व और संरक्षण की आवश्यकता के बारे में अवगत कराया।

कार्यक्रम में भूविज्ञान विभाग के समस्त आचार्य गण एवं विद्यार्थी उपस्थित होकर लाभान्वित हुए।