हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा
फील्ड मार्शल,करियप्पा रोड,आगरा कैंट निवासी, 83 वर्षीय सत्यनारायन सिंघानिया जी का मंगलवार को निधन हो गया था। इनके निधन के बाद उनके पुत्र संदीप सिंघानिया ने नेत्रदान के लिए क्षेत्र बजाजा कमेटी से संपर्क किया।
सूचना पर एस एन के नेत्र विभाग अध्यक्ष डॉ हिमांशु यादव व कोर्निया इंचार्ज डॉ.शेफाली मजूमदार के निर्देशन में ग्रीफ काउन्सलर दीपक ने नेत्रदान प्रकिया पूरी कराई।
बजाजा कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल,रिषी मित्तल ,संजय मित्तल व मीडिया प्रभारी नंदकिशोर गोयल आदि ने लोगों से नेत्रदान अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए कहा है कि अग्नि में जलने वाली आंखें दान करना बहुत बड़ा पुण्य है। इससे दो अंधकारमय जिन्दगियां प्रकाशमय होती है।