विश्व गौरैया दिवस पर पक्षी सेवा कार्यक्रम की शुरुआत।



हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

सत्यमेव जयते ट्रस्ट और प्रारम्भ वेलफेयर सोसाइटी ने संयुक्त रूप से विश्व गौरैया दिवस पर पक्षियों के लिए पूरी गर्मी जल पात्र और भोजन वितरण का निर्णय लिया है। 

संजय पैलेस स्थित सत्यमेव जयते ट्रस्ट कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम से इसकी शुरुआत कर दी गई। प्रारंभ वेलफेयर सोसायटी के अंकुर गौतम ने बताया कि इस अभियान के तहत पूरी गर्मियों में निरंतर रूप से पक्षियों के घोंसले बनाने की वर्कशॉप चलेंगी तथा पक्षियों के दाने व जल पात्र का वितरण होगा, साथ में अलग-अलग जगहों पर इनकी उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास किया जायेगा।

 इस मौके पर प्रारंभ की ओर से अंकुर शंकर गौतम, मोहित जैन, अनुकृति सिंह, आकृति सिंह, ऋषि पटेल, काजल गर्ग और यश तथा  सत्यमेव जयते ट्रस्ट से रवि बंसल व मीडिया प्रभारी नंदकिशोर गोयल,दीपक शर्मा, सुरेन्द्र तथा जयप्रकाश की उपस्थिति रही।     

 रिपोर्ट-असलम सलीमी।          ‌