हिन्दुस्तान वार्ता।
आगरा:सीओडी कोलोनी, शाहगंज निवासिनी,83 वर्षीय शारदा देवी धर्मपत्नी स्व श्री श्रीभगवान अग्रवाल का आज गुरुवार 9/3/2023को आकस्मिक निधन हो जाने पर उनके पुत्र किशन अग्रवाल (महामंत्री, हेल्प आगरा )ने नेत्रदान के लिए हेल्प आगरा आफिस को निर्देशित किया।
सूचना पर एस एन के नेत्र विभाग अध्यक्ष डॉ हिमांशु यादव व कोर्निया इंचार्ज डॉ शेफाली मजूमदार के निर्देशन में ग्रीफ काउन्सलर दीपक ने नेत्रदान प्रकिया पूरी कराई।
हेल्प आगरा के नेत्रदान प्रभारी विजय बंसल,सहप्रभारी गिरधारी लाल भगत्यानी, मीडिया प्रभारी नंदकिशोर गोयल आदि ने लोगों से नेत्रदान अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए कहा है कि अग्नि में जलने वाली आंखें दान करना बहुत बड़ा पुण्य है। इससे दो अंधकारमय जिन्दगियां प्रकाशमय होती है। नेत्रदान के लिए 9319111000 पर सूचित करने की कृपा करें। सूत्र-नंदकिशोर गोयल,मीडिया प्रभारी।