पैन से आधार लिंक की अवधि बढाई जाय:आगरा मंडल व्यापार संगठन।



हिन्दुस्तान वार्ता।

आगरा। आगरा मंडल व्यापार संगठन ने चेयरमैन सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस और माननीय वित्त मंत्री भारत सरकार को पत्र लिखकर, आधार को पैन से लिंक करने की घोषित अवधि को बढ़ाने की मांग की है, साथ ही विलंब शुल्क माफ करने की भी अपील की है।

संगठन के व्यापारी नेताओ ने कहा है कि नियमित प्रचार के अभाव में तथा आयकर के नक्शा ना भरने वाले पैन कार्ड लेने वाले व्यक्ति जो कि गरीब होने के कारण आयकर का नक्शा दाखिल नहीं करते हैं अतः उनको इसकी जानकारी नहीं थी और गरीब व्यक्ति द्वारा देय शुल्क  1000/- रुपये का भुगतान करने में असमर्थ होने के कारण तिथि बढ़ाने की मांग की है।

मांग करने वालों में संगठन के सर्वश्री चरणजीत थापर,अरविंद बंसल, पवन बंसल, त्रिलोक चंद शर्मा, राजेश गोयल, केएल गोयल सीए, अशोक गोयल, कृष्ण कुमार गोयल, राजकुमार अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, राकेश यादव, अखिलेश गुप्ता एडवोकेट, श्रीमती सरिता गौतम एडवोकेट, दर्शन सिंह सिकरवार, नरेश जैन,गुरदयाल सिंह बेदी,राकेश कपूर, प्रकाश अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल आदि प्रमुख हैं।