होली के गुलाल की मस्ती एवं ब्रज के गीतों से सरावोर हुआ परिक्रमा मार्ग।
हिन्दुस्तान वार्ता।
आगरा।शहर स्थित श्री मनकामेश्वर मंदिर से गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बाबा भोले का डोला परिक्रमा मार्ग यानि सुभाष बाजार, जोहरी बाजार,रावत पाड़ा, दरेसी होकर पुनः मंदिर पर समापन हुआ।
डोला मे सबसे आगे ग्राम दिगनेर की टोली के सचिन तोमर ब्रज के फाग का ढोल ताशे के डप गायन की संस्कृति को फैला रहे थे।
उसके पश्चात महंत योगेश पुरी खुले रथ मे सवार होकर,
ब्रज मे होरी आई रे रंगरसिया जैसे गीतों से सभी को बरबस अपनी और आकर्षित कर रहे थे।
सबसे पीछे बाबा मनकामेश्वर मंदिर का चांदी का डोला सुंदर रथ मे शामिल था।
परिक्रमा मार्ग में शामिल भक्त जन अपने इष्ट को अपने बीच मे पाकर उनके दर्शन करके अपने को धन्य महसूस कर रहे थे।पूरे मार्ग पर गुलाल और पुष्पों की वर्षा होती रही।
सबसे पूर्व मंदिर पर महंत योगेश पुरी जी ने बाबा के चांदी के स्वरूप को आरती करके रथ पर विराजमान करवाया।
साथ में मठ प्रशासक हरिहर पुरी जी, इंग्लैंड से इस अवसर पर पधारी संध्या बनर्जी के अतिरिक्त , महिला आयोग की सदस्य श्रीमती निर्मला दीक्षित, समन्वयक बंटी ग्रोवर के अतिरिक्त अमर गुप्ता ,ब्रजेश् , निशांत, सचिन गर्ग , गोपाल बंसल , मनोज मुद्गल , आत्माराम , शिव शंकर , योगेश शर्मा , दीप्ती गर्ग , पूजा बंसल , लक्ष्मी,सोनी त्रिपाठी , भूमिका , अक्षिता , शिवानी , अंशिका यादव , मीनू , मीनाक्षी गुप्ता , शिवम् आर० डी० एक्स०, आदि उपस्थित थे।
प्रसाद (चाट आदि) की व्यवस्था संजीव मंगल( मोनू ) व मोहन लाल ने सँभाली।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।