हेल्प आगरा के शिविर में 108 लोगों ने किया रक्तदान।

 


हिन्दुस्तान वार्ता।

आगरा:मोती कटरा स्थित, हेल्प आगरा होस्पीटल पर आयोजित रक्तदान शिविर में 108 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। 

श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन ट्रस्ट,एस. एस.जैन युवा संगठन व समर्पण ब्लड बैंक के सहयोग से हेल्प आगरा द्वारा आयोजित शिविर का शुभारंभ जैन साध्वी प्रियंका जी एवं सुकृति जी महाराज द्वारा किये रक्तदान से हुआ। महिलाओं में रक्तदान के प्रति काफी उत्साह था। 

हीमोग्लोबिन की कमी के कारण 8 महिलाओं का रक्तदान न हो सका।

इस मौके पर जैन युवा संगठन के अध्यक्ष वैभव दुगड़ अशुंल सोनी, नितिन गादिया, सौरभ जैन,वैभव सोनी ,श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, राजेश सकलेचा, अनिल सकलेचा, वुरुड़ , आदेश तथा जैन संगठन के राजीव चपलावत, आकर्ष,अंकुर की उपस्थिति रही।हेल्प आगरा के जगवीर व नदीम का सहयोग रहा।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।