नेशनल चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल"मुख्य अतिथि" के साथ,पीएनबी ने मनाया 129 वाँ,स्थापना दिवस।



पंजाब नेशनल बैंक ने मनाया अपना 129वां स्थापना दिवस समारोह।

नेशनल चैम्बर अध्यक्ष, राजेश गोयल को मंडल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बनाया मुख्य अतिथि।

हिन्दुस्तान वार्ता। आगरा

 12 अप्रैल,पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय आगरा द्वारा बैंक का 129 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। 

इस समारोह में चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया। 

बैंक अधिकारियों ने चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल का माल्यार्पण,शॉल उड़ाकर स्वागत किया । 

चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने बैंक अधिकारियों के साथ, पंजाब नेशनल बैंक के प्रथम खाता धारक एवं स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की फोटो पर माल्यार्पण कर एवं केक काटकर समारोह का शुभारंभ किया। 

इस अवसर पर बैंक के उपमंडल प्रबंधक पंकज जी एवं सहायक मंडल प्रबंधक बलदेव सिंह पंवार जी उपस्थित थे।

 बैंक अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि पंजाब नेशनल बैंक, देश की प्रथम स्वदेशी बैंक है। इसकी स्थापना 12 अप्रैल, 1895 में लाहौर (अब पाकिस्तान) में की गई थी।

 चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक बहुत ही सहयोगी बैंक है और उनका इस बैंक से पारिवारिक सम्बन्ध है। उनके द्वारा इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि उद्योग एवं व्यापार में बैंक की भूमिका निरंतर अग्रसर है। इस अवसर पर आगरा के क्षेत्रीय कार्यालय से चीफ मैनेजर लालाराम मौर्य समेत अन्य अधिकारी, बैंक कर्मचारी उपस्थित थे।