कोविड-19 के समय,दिए अतिरिक्त ऋण राशि पर ब्याज माफी हेतु"नेशनल चैम्बर" ने लिखा,वित्तमंत्री को पत्र।

 

                              "अध्यक्ष-राजेश गोयल"

कोविड-19 के दौरान एमएसएमई सेक्टर को दिये गये अतिरिक्त ऋण पर ब्याज लगने से विपरीत प्रभाव।

माननीय वित्त मंत्री महोदया से ब्याज माफी के लिये चैम्बर ने की मांग।

हिन्दुस्तान वार्ता। आगरा

नेशनल चैम्बर ने माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी से पत्र लिखकर कोविड-19 के दौरान दिये गये अतिरिक्त ऋण राशि पर ब्याज माफी की गुहार की है।

चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि कोविड-19 के दौरान एमएसएमई इकाइयों को पटरी पर लाने के लिए सरकार द्वारा अतिरिक्त ऋण राशि उपलब्ध कराई गई थी। किन्तु उद्यमियों में यह भ्रम रहा कि इस अतिरिक्त ऋण पर सरकार द्वारा कोई ब्याज नहीं ली जायेगी। इस ऋण पर ब्याज लगने से एमएसएमई इकाइयां अभी तक उभर नहीं सकी हैं। 

एमएसएमई इकाई विकास प्रकोष्ट के चेयरमैन संजय गोयल ने कहा कि इस अतिरिक्त राशि पर ब्याज लगने से एमएसएमई इकाइयों पर विपरीत प्रभाव पड़ा है और इकाईयां मरणासन्न स्थिति में पहुंच गई हैं। अतः इन इकाइयों को जीवित रखने के लिए यह आवश्यक है कि इस अतिरिक्त ऋण राशि को ब्याज मुक्त किया जाये। 

इस अतिरिक्त ऋण राशि को ब्याज मुक्त करने से देश की अर्थव्यवस्था, राजस्व एवं नवीन रोजगार सृजन में वृद्धि होगी।