हिन्दुस्तान वार्ता।
आगरा: 28 अप्रैल, जगत जननी पीतांबरा महामाई का प्रकट उत्सव सीताराम मंदिर ,बजीरपुरा आगरा में मनाया गया।
इस अवसर पर महामाई का अद्भुत सिंगार हवन एवं प्रसाद वितरण किया गया।
मंदिर के महंत अनंत उपाध्याय जी ने बताया कि महामाई का प्रकट उत्सव कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया जाना था, जिसमें महामाई की ध्वज यात्रा एवं भंडारा भजन संध्या आदि कार्यक्रम होने थे,परन्तु आचार संहिता के कारण यह सब कार्यक्रम निरस्त किए गए।
कुछ समय बाद पुनः इस कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाया जाएगा।
इस शुभ अवसर पर अनंत उपाध्याय, मुकेश शर्मा, दीपक स्वामी कृष्णा मिठास विकास शर्मा, मनोज अग्रवाल, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, राजेंद्र तिवारी ,अनमोल भारद्वाज, ऋषि तिवारी आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।