हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा
बढ़ते तापमान को देखते,सत्यमेव जयते ट्रस्ट ने जिला न्यायालय,दीवानी परिसर में भी निःशुल्क चलती फिरती आर.ओ. शीतल जल सेवा शुरू की है।
ताकि यहां आने वाले वकीलों अधिकारियों व पेरोकारों को प्यास से निजात, ठंडक मिल सके।
आज बुधवार,माननीय जिला न्यायाधीश जी के कर-कमलों द्वारा इस सेवा का शुभारंभ हुआ।
यह सेवा समाजसेवी संतोष शर्मा ( SKS infra Projects pvt. Ltd.) के सौजन्य से शुरु हुई है। अध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया कि दीवानी परिसर में पीने के पानी की टंकियों में खारा पानी आता था।सत्यमेव जयते ट्रस्ट द्वारा इसके लिए दीवानी परिसर में गंगा जल की पाइप लाईन से (जो कि दीवानी परिसर से बाहर तक हैं) 4 पानी की टंकियां में पाइप लाईन लगवाकर, पीने के पानी की व्यवस्था भी की है।यह जल- सेवा लेडी लाॅयल, एस.एन. व जिला अस्पताल में ट्रस्ट की ओर से पहले से ही संचालित है।
मीडिया प्रभारी नंदकिशोर गोयल ने बताया कि इन सभी स्थानों के लिए आर.ओ.शीतल जल की व्यवस्था लोहामंडी के अग्रवाल सेवा सदन से श्री मोहनलाल अग्रवाल जी (सर्राफे) द्वारा नि:शुल्क रहती है।
जिला न्यायाधीश जी ने इस सेवा के लिए ट्रस्ट परिवार को शुभकामनाएं व आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर संस्था के संतोष शर्मा,संजीव जैन, अनिल गोयल (एडवोकेट), अजय अग्रवाल, रवि अग्रवाल एवं जिला न्यायालय के अन्य जज व न्यायिक अधिकारीयों आदि की मौजूदगी रही।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।