जीआरपी इटावा ने अंतर्जनपदीय शातिर चोर किया गिरफ्तार।


कब्जे से एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन व 5900 रुपये नगद चोरी के बरामद।       

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। पुलिस अधीक्षक रेलवे,आगरा मो0 मुश्ताक द्वारा चलती ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं वांछित,वारंटी, इनामियाँ अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के अनुक्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा-इटावा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी इटावा जं0 के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 08 जुलाई को रेलवे स्टेशन इटावा जं0 से अंतर्जनपदीय शातिर चोर सलमान पुत्र रशीद को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से चोरी का 01 एंड्रॉयड मोबाइल फोन व 5900 रुपये  बरामद हुए हैं।

पूँछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि साहब में सामान्यतः राह चलते राहगीरों और बस स्टैंड, वाहन पार्किंग आदि स्थानों से लोगों के सामान की चोरी करता हूँ,परंतु जब मुझे मौका नहीं मिलता है तो मैं रेलवे स्टेशन पर जाकर प्लेटफार्म से ही यात्रियों को चिन्हित कर उनकी रेकी करता हूँ और उनके पीछे पीछे ट्रेन में चढ़ जाता हूँ जब यात्री अपना मोबाइल फोन चार्जिंग में लगाकर सो जाता है या इधर-उधर हो जाता है तभी मैं मौका पाकर उन यात्रियो के कीमती सामान मोबाइल आदि को चोरी करके वहाँ से तुरन्त निकल जाता हूँ। जैसे ही ट्रेन की गति धीमी होती है उसी समय मैं ट्रेन से उतर कर भाग जाता हूँ । इसके बाद चोरी किये गये मोबाइल फोन व अन्य कीमती सामान को आते जाते लोंगो को बेच देता हूँ और शौक पूरे करता हूँ। 

गिरफ्तार करने वाली टीम, 1. उ0नि0 सत्यपाल सिहं, 2. है0का0 328 जगपाल सिंह, 3. है0का0 76 चिन्टू थाना जीआरपी इटावा जंo।

रिपोर्ट-चंद्र प्रकाश सत्संगी।