हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा: 28 अगस्त, न्यू ख्वासपुरा,कमाल खां,जगनेर रोड आगरा स्थित मदरसा मदार ए गौसिया आलमीन नूरानी मस्जिद पर युवा अलवी वैलफेयर सोसाइटी के द्वारा व एफ एच मेडीकल कॉलेज के सहयोग से एक निशुल्क मेडीकल कैंप लगाया गया, जहां मेडीकल कॉलेज की ओर से कुशल विशेषज्ञों-डाक्टरों द्वारा निःशुल्क परामर्श व निशुल्क दवाइयों का वितरण किया।
जिसमें जगनेर रोड स्थित कमाल खां, ख्वासपुरा, न्यू ख्वासपुरा, शिवनगर, महावीर नगर, 12 बीघा, नरीपुरा, कच्चा तालाब, आजाद नगर, धनौली, मुल्ला की प्याऊ के साथ साथ बाहर के लोगों ने भी भरपूर लाभ उठाया।
मेडीकल कैंप के बाद युवा अलवी वैलफेयर सोसाइटी की टीम ने सोसाइटी के नाम का पटका पहनाकर व सम्मान पत्र के साथ शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर क्षेत्रीय लोगों के साथ साथ सर्वसमाज के लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर वार्ड 82 टेडी बगिया पार्षद सज्जन अलवी मौजूद रहे। सफल मेडिकल कैंप के आयोजन पर एफ एच मेडीकल हास्पीटल के डाक्टर टीम का सोसाइटी की और से शुक्रिया अदा किया व मेडीकल कैंप प्रभारी का पटका व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया, साथ ही मेडीकल कैंप को कामयाब बनाने के लिये सभी सोसाइटी के सभी पदाधिकारियों का पटका पहनाकर शुक्रिया अदा किया।
इस मौके पर सोसाइटी के सरपरस्त हाजी ए आर बाबू, हबीब अलवी, शाकिर अलवी (गोपाल हलवाई) डा. मुवीन अलवी, अलीम अलवी, अब्दुल सलीम अलवी, मुनीर अलवी, मुनब्बर अलवी, इकबाल अलवी, गुड्डू प्रधान, निजाम अलवी, अनवर अलवी, सलीम अलवी, अली आजम अल्वी, अशफाक अलवी प्रबंधक इस्ताक अलवी, सोसाइटी प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल कदीर, प्रदेश उपाध्यक्ष शहजाद अलवी, प्रदेश प्रवक्ता सद्दाम अलवी, प्रदेश कोषाध्यक्ष डा. बी.डी.खान अलवी, प्रदेश संगठन मंत्री गुलजार अलवी, प्रदेश प्रचार मंत्री आरिफ अलवी, प्रदेश मीडिया प्रभारी रहमान अलवी, प्रदेश संगठन मंत्री मुन्ना खान अल्वी, प्रदेश सचिव खुशहाल अलवी, जिला सचिव व मेडीकल कैंप प्रभारी शाहिद हुसैन अलवी, जिला सचिव मेडीकल कैंप प्रभारी नासिर अलवी, छावनी विधानसभा अध्यक्ष बफाती अलवी, छावनी विधानसभा उपाध्यक्ष मेडीकल कैंप प्रभारी महबूब अलवी, छावनी विधानसभा सचिव मेडीकल कैंप प्रभारी युनुस अलवी, जिला कार्यकारिणी सदस्य शानू अलवी, रमजान अलवी, मेडीकल कैंप प्रभारी वकील अली अलवी, शाहरूख अलवी (भरतपुर वाले), इमामुद्दीन अलवी, पप्पू अल्वी, शाहरूख अलवी (जगनेर वाले), राशिद अलवी, समीर अलवी, शोएब अलवी, राजू अलवी आदि मौजूद रहे।