मनमोहक अदाओं ने जीता दिल,रेम्प पर जुदा अंदाज में नज़र आये लिटिल स्टार्स



•किड्स फैशन के आधुनिक चलन ने लुभाया सबका मन 

•किड्स मॉडल्स को लेकर मोमेटोज ने सजाई फैशन भरी शाम

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। मोमेटोज ब्रांड फॉर लव द्वारा रविवार की शाम रघु आर्केड, चर्च रोड पर एक आकर्षक किड्स फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चे रेम्प पर फैशन का जलवा बिखरेते नजर आये। बच्चों की मनमोहक आदाओं ने दर्शकों का दिल जीत लिया। लोगों ने रेम्प पर कैटवॉक करते हुए बच्चों का तालियां बजाकर करतल ध्वनि से हौसला बढ़ाया। समर फैशन के चित्ताकर्षक डिजायन इस फैशन शो में सभी के मन को भाये। मोमेटोज ब्रांड के कपड़ों में सजे-धजे बच्चे बिलकुल प्रोफेशनल मॉडल्स जैसे नज़र आ रहे थे। इस मौके पर बतौर सेलेब्रिटी गेस्ट पधारीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भावना मायानी ने भी बच्चों के साथ रेम्प पर अपने अंदाज़-ओ-अदाओं की चमक बिखेरी। उनका स्वागत मोमेटोज ब्रांड फॉर लव के सीईओ नवीन नेभनानी ने बुके देकर किया। उसके बाद उन्होंने आपने सम्बोधन में कहा कि आज बच्चे भी किसी से कम नहीं हैं एक ज़माना था जब बच्चों के कपड़ों में इतनी विविधता नहीं थी।   

इस दौरान मोमेटोज के स्थानीय प्रबंधक नितिन नवलानी, किशोर तुलसानी ने बच्चों उनकी प्रस्तुति के लिए उन्हें उपहार देकर प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजसेवी जितेंद्र त्रिलोकानी, विषन नवलानी,नंदलाल तुलसानी,पुनीत आश्वानी,अमित कुमावत, मनोज नवलानी, गौरी शंकर खरे आदि मौजूद रहे।