− लॉयंस क्लब आफ आगरा आकाश ने वन महोत्सव के अन्तर्गत रोपित किए पौधे
हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा। प्रत्येक मानव के जीवन में दो मां उसका लालन पालन करती हैं। पहली जननी और दूसरी है प्रकृति। अपनी जननी की ही भांति प्रकृति का सम्मान करने का संकल्प लॉयंस क्लब आफ आगरा आकाश ने उठाया है। जिसके अन्तर्गत पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है।
रविवार को एक पौधा मां के नाम, वन महोत्सव के अन्तर्गत एत्मादपुर स्थित ड्रीम एवन्यू कॉलोनी में पौधारोपण किया।
मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ.स्वाति माथुर ने कहा कि क्लब द्वारा आरंभ किया गया पौधारोपण अभियान प्रेरणादायी है। लायंस क्लब आफ आकाश अपने नये सत्र के पहले मास में ही सैंकड़ों पौधे लगा चुका है,जो कि प्रशंसनीय है।
अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने बताया कि वन महोत्सव के अन्तर्गत 100 से अधिक पौधे लगाए गए, जिनमें छायादार के साथ फलदार पौधाें की संख्या भी बराबर की रही।
डिस्ट्रिक्ट पीआरओ मनीष अग्रवाल ने कहा कि छायादार पौधे जहां धूप में राहत देते हैं तो फलदार पौधे रोजगार का अवसर प्रदान करते हैं। जामुन,अमरूद के पौधे बेरोजगारों के लिए रोजगार का अच्छा साधन बन सकते हैं। सेवा प्रकल्प के तहत लगातार विलुप्त प्राय होते पौधे भी रोपित किये जा रहे हैं। साथ ही प्रयास किये जा रहे हैं कि औषधिए पौधे भी लगाए जाएं जो कि मधुमेह,उच्च रक्तचाप,एनिमिया आदि रोगों में लाभदायक होते हैं। अर्जुन के पौधे विशेष रूप से लगाए जा रहे हैं, ये हृदय रोग के लिए बहुत कारगर होता है।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट सचिव एसपी सरीन,जोन चेयरपर्सन संगीता सुराना, सुषमा मंगल,वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर आरएन वर्मा, शरद बंसल,सहसचिव संजय गुप्ता, गौरीशंकर गुप्ता,राजेश बंसल, पवन अग्रवाल, पीके मोदी, राजेंद्र गर्ग, योगेश गुप्ता, पवन पैंगोरियां, अनमोल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।