आगरा नगर निगम ने आगरा में स्वच्छता के लिए ब्रांड एम्बेसडरों की गई नियुक्ति



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा:आगरा नगर निगम में आगरा में स्वच्छता के लिए ब्रांड एम्बेसडरों की नियुक्ति की।

 नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा,अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव आदि ने ब्रांड एंबेसडर को सर्टिफिकेट प्रदान कर शहर को स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन बनाने के लिए सुझाव।

 ब्रांड एंबेसडर सोनी त्रिपाठी ने कहा कि बसई चौकी के पास,सब्जी मंडी एवं राजपुर चुंगी पर जगह-जगह ठेले लगाकर लोग अतिक्रमण कर लेते हैं और दुकान दार भी दुकान के बाहर अतिक्रमण  करके रखते है। नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के बाद भी टीम जाने के बाद तुरंत ही फिर से वहां पर अतिक्रमण फिर से कर देते हैं, तो एक टीम ऐसी हो जो वहां पर पेट्रोलिंग करे। जिससे बार-बार अतिक्रमण शहर में ना हो सके, जिससे हमारा आगरा सुन्दर  स्मार्ट नजर आएगा। इस अवसर पर विभिन्न एनजीओ के पदाधिकारियों ने भी नगर निगम को कई सुझाव दिए।

नगर निगम के अधिकारियों ने उन सुझावों पर अमल करते हुए आगरा को स्वच्छता रैंकिंग में नंबर वन बनाने के लिए सभी शहर वासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।