सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.सिम्मी राजपाल ने आयोजित किया,निःशुल्क नेत्र रोग शिविर

     


हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : नेहरू नगर स्थित " राजपाल ऑर्थो एंड विज़न केयर सेण्टर" पर विगत  निःशुल्क रोग शिविर का आयोजन किया गया।कैम्प में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.सिम्मी राजपाल द्वारा बच्चों के आँखों की निःशुल्क जाँच की गयी।

इस अवसर पर नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ.सिम्मी राजपाल ने मीडिया को बताया कि इस वातावरण में बच्चों या बड़ों को आँखों की बीमारियों से बचने के लिए खास ध्यान रखना चाहिए। अभिवावको को बच्चों के तीन साल की उम्र से ही आँखों का चैकअप करते रहना चाहिए।

धूल-मिट्टी और सूरज की अल्‍ट्रावायलेट किरणों से बचने के लिए बाहर निकलते समय,अच्‍छी क्‍वालिटी का चश्‍मा लगाएं। धुएं से बचें, धुम्रपान न करें,क्योंकि इससे मोतियाबिंद और एएमडी की आशंका बढ़ जाती है। मोबाइल,टीवी सीमित दायरे में देखें,बीच मे आंखों को आराम भी दें। कंप्यूटर पर कार्य करते समय पलकों को झपकाते रहें। यदि आई में पावर है तो 'आई पावर लैंस' का चश्मा लगाएं। समय समय पर साफ पानी से आँखों को धोएं। आँखें के पीड़ित होने पर नेत्ररोग विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।

 इस अवसर पर बच्चों के लिए एक चित्र कला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रतियोगिता में बच्चो को उपहार दिए गए।  विजेता बच्चों को विशेष पुरुस्कार दिए गए। प्रतियोगिता,शिविर में करीब 100 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में  विनीता,कहकशां ,सुमित ,गौरव ,योगेश एवं अवनीश आदि का विशेष योगदान रहा।