हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : पर्यावरण मित्र एवं सत्यमेव जयते ट्रस्ट के संयुक्त अभियान "पेड़ लगाओ,पेड़ बचाओ के तहत आज कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण मित्र की ओर से 1 यूपी एयर स्क्वार्डन एन सी सी आगरा के परिसर मे 11 हरिशंकरी (बरगद, पीपल, पाकङ) सहित अन्य कई किस्म के वृक्ष लगाए गए।
इस मौके पर अनिल गोयल (संस्थापक पर्यावरण मित्र ) विंग कमांडर सुमित शेखर, जे डब्लू ओ एसके मिश्रा, ए एम आई योगेश पाण्डे, कार्पोरल रघु, पी के उपाध्याय, डी पी सिंह (रिटायर्ड डीएफओ), सर्जेंट दीपक, सीनियर क्लर्क पारस एवं शिव कुमार आदि मौजूद रहे। सूत्र -नंदकिशोर गोयल,मीडिया प्रभारी