ललित कला संस्थान में ग्रीष्मकालीन कला कार्यशाला की चित्रकला प्रदर्शनी का समापन

 


हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा: राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ उत्तर प्रदेश तथा ललित कला संस्थान डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कला कार्यशाला की कला प्रदर्शनी का समापन हुआ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राकेश जैन सी ए तथा कैमलिन के अभिषेक भार्गव ने  संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया 

डॉ.महेश धाकड़, इंजीनियर नबाब उद्दीन ट्रेनर,सेवी विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे। प्रदर्शनी में आए हुए अतिथियों का स्वागत प्रदर्शनी के संयोजक डॉ.मनोज कुमार और ललित कला संस्थान के शिक्षक श्री देवेंद्र कुमार सिंह,श्री दीपक कुलश्रेष्ठ, डॉ. अरविंद राजपूत, डॉ.शार्दूल मिश्रा, डॉ. शीतल शर्मा ने किया।

 इस प्रदर्शनी में लगभग 100 से अधिक कलाकृतियों को लगाया गया है। यह कलाकृतियां अलग-अलग विषयों पर बनाई गई है,प्रदर्शनी में अमायरा की पेंटिंग,स्वेता की राधा कृष्ण,शिवानी व जोशित व निमिषा आध्या आहिल,के चित्र,सौरभ के द्वारा बने हुए सरदार पटेल,साक्षी गौतम के द्वारा बनाया हुआ कल्पवृक्ष,समृद्धि के राधा कृष्ण, मयंक के द्वारा बनाए हुए बुद्ध का चित्र,कामिनी के द्वारा बनाया हुआ वृक्ष के नीचे बैठा व्यक्ति,शालू के द्वारा तैयार किया चित्र ग्रामीण बुजुर्ग का पोर्ट्रेट,परिधि का दो फिश,वरदान की सरस्वती, पिंकी के द्वारा बनाई गई क्रिएटिव पेंटिंग बुद्ध की, रिद्धि के गणेश जी, परी गर्ग, गुंजन, उत्कर्ष त्यागी की याना रितु कपूर, जैयस, जोसिफ, तनुश्री, नेहा, शगुन, काजल, अनन्या, रिदिका आदि की पेंटिंग  लगाई गई समस्त पेंटिंग लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी।

मुख्य अतिथियों ने व सभी दर्शकों ने  कार्य को बहुत सराहा तथा प्रशंसा की। ललित कला संस्थान के निदेशक प्रोफेसर संजय चौधरी,ललित कला अकादमी उत्तरप्रदेश की निदेशक डॉ.श्रद्धा शुक्ला, संस्कृति निदेशालय के निदेशक श्री शिशिर जी, मुकेश मेश्राम प्रमुख सचिव संस्कृति व कार्यकारी अध्यक्ष ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश के निर्देशन में ललित कला संस्थान डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के शिक्षक डॉ.मनोज कुमार इस कार्यशाला के संयोजक हैं। व्यवस्थाओं को निवेदिता सिंह लक्ष्मी गौतम ने संभाला। आये हुए अतिथियों द्वारा छात्रों के द्वारा बनाई गई कुछ पेंटिंग्स को खरीदा गया जिससे छात्रों को उत्साह देखने लायक बनता था। कैमलिन के द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गए।