हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा। घुमन्तु पाठशाला ने इस वर्ष अपने हरियाली तीज महोत्सव को अनोखे अंदाज़ में मनाया। शुक्रवार को यूथ होस्टल, संजय प्लेस में आयोजित इस समारोह में गरीब वृद्ध महिलाओं को आमंत्रित किया गया जो इस त्योहार की परंपरा को सींचती हुई उम्र के इस पड़ाव तक पहुंची हैं और आज सावन के महीने की हरियाली तीज के कार्यक्रम में साधनहीन परिवार की वृद्धाओं को साड़ी, घेवर, सिवईयां, तुलसी माला, छाता और शिव पार्वती की प्रतिमा एवं अन्य सामान सौंपा एवं वृद्ध महिलाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रीमती मधु बघेल और विशिष्ट अतिथि रि. डिप्टी बीएसए श्रीमती शकुंतला सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ शिव पार्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण करके किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्थापक अध्यक्ष डॉ.हृदेश चौधरी ने कहा कि तीज का त्योहार नारी शक्ति की खुशियों का प्रतीक है,यह त्योहार हर मनुष्य के जीवन में खुशियां लेकर आता है।
कार्यक्रम में मंच की जिला महासचिव दीप्ति भार्गव, उपाध्यक्ष ममता पचौरी, कोषाध्यक्ष रश्मि गुप्ता और अंजू सिंह ने माता पार्वती की स्तुति करते हुए कहा कि परंपराएं हमारी संस्कृति की अमूल्य धरोहर हैं।
कार्यकम में अवधेश उपाध्याय,राजकुमारी पाराशर ,माला गुप्ता, प्रो.अमिता त्रिपाठी, अरुणा भार्गव ने मल्हार, कजरी और लोकगीत की बेहतरीन प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अमोल शर्मा और नीतू कुशवाह ने सभी आगंतुक अतिथियों का तिलक और ग्रीन पटका पहनाकर स्वागत किया।
कार्यकम में रागिनी कुलश्रेष्ठ, सीमा पांडे,नीलू पाराशर,चंद्रवती शर्मा, कुसुम गोयल, मनोज गोयल, अंकुर द्विवेदी, रश्मि शर्मा, वीना सिंह, मिथलेश सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थीं। अवधेश उपाध्याय और दीपमाला ने व्यवस्थाएं संभाली और धन्यवाद ज्ञापन राजश्री भार्गव ने किया।