भारत बांग्लादेश से हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहे : सुजैन आनन्द,प.यूपी संगठन मंत्री'भारत रक्षा मंच'

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

दिल्ली: भारत रक्षा मंच की प.यूपी की संगठन मंत्री सुजैन आनन्द ने अपने बयान में भारत सरकार से कहा है कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भी हो रहे उग्रवादी प्रदर्शन से सैकड़ो हिंदुओं का नरसंहार किया जा रहा है। हिंदुओं के मठ-मंदिर तोड़े जा रहे हैं जो अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।इस कारण पूर्व प्रधानमंत्री बांग्लादेश श्रीमती शेख हसीना ने अपनी जान बचाने के लिए भारत में संरक्षण लिया है।

  भारत रक्षा मंच गृहमंत्री श्री अमित शाह जी से आग्रह करता है कि भारत सरकार को बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए,तत्काल प्रभावी  कदम उठाए। एनकेन भारत सरकार पीड़ित हिंदुओं की जान माल की सुरक्षा,सहायता करे।

यह स्थिति 1946 के डायरेक्ट एक्शन की याद दिलाती है और संभावना है कि बांग्लादेश से पीड़ित हिंदुओं के जत्थे अपनी जान एवं महिलाओं की आबरू को बचाने के लिए स्वाभिक रूप से भारत  आएंगे। उनकी संपूर्ण जिम्मेदारी भारत सरकार को लेनी चाहिए। पलायन की दुःखद स्थिति में शरणार्थियों की आड़ में बांग्लादेशी मुसलमानों द्वारा भी घुसपैठ होने की प्रबल संभावना है। अतः इस नापाक साजिश को संज्ञान में लेते हुए,संबंधित सुरक्षा एजेंसियाँ सक्रिय हो जाएं।