हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा : एत्मादपुर के ग्राम नंदलालपुर में आयोजित होने वाले जन्माष्टमी कुश्ती दंगल का के.मंत्री प्रो.एस.पी.सिंह बघेल ने फीता काटकर,दो पहलवानों का हाथ मिलाकर दंगल की शुरुआत की। दंगल में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में संयोजक रतन सिंह परिहार, कल्लू पहलवान,मुकेश बघेल, विनोदबिहारी लाल, होरीलाल (पूर्व पार्षद), सत्य प्रकाश उर्फ संजय सर, ब्रजमोहन धनगर (जिला पंचायत सदस्य), भूरी सिंह बघेल (तानगढ़ी), सोनू बघेल आदि की उपस्थिति प्रमुख थी।
रिपोर्ट -असलम सलीमी।