बदलते वक्त के साथ चलना सीखो,नहीं तो वक्त बदलना सीखो:विजय सामा,नव.अध्यक्ष,आगरा शू फैक्टर्स फैडरेशन



टाइगर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आगरा शू फैक्टर्स फैडरेशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय सामा व सर्राफा स्वर्णकार व्यवसायिक कमेटी नमक की मंडी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धीरज वर्मा व महासचिव कुमुद वर्मा का किया सम्मान

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा। द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी की पंक्तियों, बदलते वक्त के साथ चलना सीखो, नहीं तो वक्त बदलना सीखो... के साथ अपना वक्तव्य शुरु करते हुए,आगरा शू कैक्टर्स फैडरेशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय सामा ने जहां एक ओर व्यापार विरोधी नितियों को सरकार के समक्ष पूरी ताकत से उठाने संकल्प लिया। कहा क्यूसीओ (क्लाविटी संट्रोल आर्डर) लागू होने से मार जूता कारीगरों पर पड़ेगी। जूते में कपड़े का प्रयोग होता है, इसलिए जूते और कपड़े पर क समाज जीएसटी होना चाहिए। कपड़े पर 5 प्रतिशत और जूते पर 12 प्रतिशत जीएसटी लागू है जो न्याय संगत नहीं। 

विजय सामा टाइगर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा जेल रेस्टरा में आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए क्लब के संरक्षक रंजीत सामा व सतेन्द्र तिवारी ने कहा कि क्लब का उद्देश्य शहर के विभिन्न क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना है, जिससे शहर हर क्षेत्र में अग्रणी रहे। शू फैक्टर्स फैडरेशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय सामा का निशान्त शर्मा,मनीष शर्मा, रवि गुप्ता, सर्राफा स्वर्णकार व्यवसायिक कमेटी नमक की मंडी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. धीरज वर्मा व महासचिव कुमुद वर्मा (रानू ठाकुर) का राहुल आर्य नीरज तिवारी, अतुल शर्मा, रोहित आर्य, सोमेश गर्ग ने पगड़ी व शॉल पहनाकर सम्मानित किया। स्मृति चिन्ह प्रदान किए। इसके साथ ही सर्राफा स्वर्णकार व्यवसायिक कमेटी के उपाध्यक्ष मोहनलाल सोनी, महामंत्री सहदेव वर्मा, मीडिया प्रभारी श्रीराम वर्मा को भी माला व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। 

क्लब के अध्यक्ष प्रमोद वर्मा, संरक्षक सतेन्द्र तिवारी महेश सारस्वत, उपाध्यक्ष रवि गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीष शर्मा, इ. सोमेश गर्ग, राहुल चौधरी ने अतिथियों का परिचय दिया।

 संचालन संजय दुबे ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से रवि गुप्ता, राहुल आर्य, नीरज तिवारी, सुजाता शर्मा, अतुल शर्मा, राजकुमार दुबे, धीरज बाथम, वासूदेव मूलचंदानी, घनश्यामदास रोहरा, संजय गोयल, गिरीश कुमार, निशान्त चतुर्वेदी, मुकेश नेचुरल, पवन आगरी आदि उपस्थित थे।