समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया ने 7 राज्यों की 51 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। कुमाऊं एवं गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ.बीएस राजपूत ने कहा है कि समाज और देश के विकास में जो प्रतिभाएं उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं,उनका सम्मान करने से राष्ट्र का गौरव बढ़ता है। लोगों को प्रेरणा मिलती है और यह उल्लेखनीय कार्य समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया बाखूबी कर रहा है।
डॉ.राजपूत बतौर मुख्य अतिथि समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा नॉलेज पार्क-3 स्थित पीआईआईटी सभागार में आयोजित राष्ट्र गौरव सम्मान समारोह-2024 को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन की भी प्रसंशा की। साथ ही सभी अवार्डियों को शुभकामनाएं दी।
इसके बाद अलग-अलग विधाओं की सात राज्यों से आईं 51 प्रतिभाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें अवार्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ बीएस राजपूत,अति विशिष्ट अतिथि पीआईआईटी के चेयरमैन डॉ.भरत सिंह, विशिष्ट अतिथि मर्चेंट नेवी के अमित शर्मा, संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक अतुल सक्सेना, मशहूर नृत्यांगना अनुराधा शर्मा, वरिष्ठ चित्रकार व साहित्कार सुरेश वर्मा जसाला, राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण कुमार द्विवेदी और राष्ट्रीय निदेशक विजय कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद मंचासीन अतिथियों का स्वागत-सत्कार किया गया।
अलग-अलग विधाओं में जिन 51 प्रतिभाओं को राष्ट्र गौरव,राष्ट्रीय प्रतिभा, शिक्षक गौरव, पत्रकार गौरव, साहित्य गौरव, स्वास्थ्य गौरव,समाज गौरव, मेधा गौरव और समाज रत्न अवार्ड प्रदान किए गए, वे सभी मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, महाराष्ट्र, ओडिसा और बिहार में राष्ट्र सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, साहित्य, समाजसेवा,पत्रकारिता और मेधा गौरव और समाज रत्न अवार्ड प्रदान किए गए।
एसकेएफआई के राष्ट्रीय मुख्य निदेशक डॉ.अशोक कुमार के अनुसार,जिन 51 लोगों को सम्मानित किया गया है,उनमें सूरज वर्मा, डॉ.रानू शर्मा, डॉ.बीएस राजपूत, डॉ.भरत सिंह,महराम सिंह,नंद गोपाल वर्मा,पर्यावरण पुरुष रूप चंद नागर, अभिषेक शर्मा, कु.दीपशिखा, आदर्श श्रीवास्तव, अमित शर्मा, अनिल कुमार सक्सेना, प्रदीप सारस्वत, आरोही श्रीवास्तव, प्रोफेसर आशीष भटनागर, चित्रांश अशोक कुमार श्रीवास्तव, बीएस रावत एडवोकेट, डॉ. अखलाक अहमद, मोहन भटनागर, डॉ आमिर सिद्दीकी, डॉ निशा सिंह, डॉ प्रीति बाला, डॉ श्याम सिंह, डॉ मुईन, कपिल कांत श्रीवास्तव, खीर मोहन अदाबर, ओम प्रकाश प्रजापति, पारुल मलिक, राजेन्द्र सिंह राठी, रमेश प्रसाद श्रीवास्तव, रमेश यादव, संदीप श्रीवास्तव, संजय राजपूत, संजीव झा, संजीव भारद्वाज, संजय गिरि, साक्षी गुप्ता, शरद चन्द लाल, सुधांशु श्रीवास्तव, श्रीकांत सिंह, कुमारी श्रुति श्रीवास्तव, प्रोफेसर सूर्य सक्सेना, तन्वी चौहान, वंदना सोनी, विनोद कुमार श्रीवास्तव, पुष्पा, अरुण सिंह, अनुराधा शर्मा, एके सिंह, आदर्श प्रकाश और विनय चौरसिया शामिल हैं।
इस अवसर पर प्रोफेसर आरके शाक्य, साहित्यकार सुरेश वर्मा जसाला,डॉ.अशोक कुमार,किरण श्रीवास्तव, मुईन अखलाक, श्रीमती रेनू श्रीवास्तव, मनोज कुमार श्रीवास्तव, सुजाता चौधरी, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, प्रभाकर, विनय कुलश्रेष्ठ, श्रीमती प्रीति सक्सेना,श्रीमती सूरज वर्मा, एडवोकेट मनोज श्रीवास्तव, कई संस्थाओं के प्रतिनिधि व प्रमुख, पत्रकार, शिक्षक और समाजसेवी उपस्थित रहे। संस्था के जिला अध्यक्ष प्रीति चौधरी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।