फ़ुटबॉल खेल से धूम मचानी है।
हमारा जज़्बा सचमुच तूफ़ानी हैं ।
हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : आज भी बरकरार रहा (अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19 बालिका वर्ग)'सीआईएससीई'फुटबॉल टूर्नामेंट का क्रेज़।
सभी खिलाड़ियों में अपनी टीम को जिताने का जज़्बा बरकरार था। अपने क्षेत्र की टीमों को सपोर्ट करने के लिए सेंट जॉर्जिस स्कूल यूनिट-2 का मैदान दर्शकों से भरा रहा।
इस चार दिवसीय क्षेत्रीय फ़ुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन विद्यालय प्रांगण में कुल दस मैच खेले गए। कल मौसम ख़राब होने की वजह से जो मैच स्थगित किए गए थे आज प्रतियोगिता का शुभारंभ उन्हीं मैचों से किया गया। सभी टीमों में एक नया जोश था। सभी मैच दो पालियों में हुए। पहली पाली में सात और दूसरी पाली में छ: मैच खेले गए।
आज का पहला मैच प्रयागराज और कानपुर नॉर्थ (अंडर-17) के बीच खेला गया जिसमें प्रयागराज ने 2-1 से जीत हासिल की।
दूसरा मैच आगरा और लखनऊ ए (अंडर-19) के मध्य हुआ जिसमें आगरा ने 4-0 गोल कर जीत का परचम लहराया। संपूर्ण मैच के दौरान खनक का प्रदर्शन सराहनीय रहा ।
तीसरा मैच ग़ाज़ियाबाद और लखनऊ ए (अंडर-14) के बीच खेला गया। इस मैच का स्कोर 1-1 होने की वजह से यह मैच ड्रॉ रहा।
पहली पाली का चौथा मैच ग़ाज़ियाबाद और आगरा (अंडर-17)के बीच खेला गया जिसमें आगरा ने 1-0 से ग़ाज़ियाबाद को हराया।
पांचवां मैच आगरा और लखनऊ बी ( अंडर-14)के बीच हुआ जिसमें लखनऊ बी ने आगरा को हराकर 4-1 से जीत हासिल की।
छठवाँ मैच प्रयागराज और ग़ाज़ियाबाद (अंडर-17) के बीच खेला गया।जिसमें 1-0 से गाज़ियाबाद ने जीत हासिल की।
पहली पाली का सातवाँ और आख़िरी मैच लखनऊ ए और लखनऊ बी के मध्य हुआ ।जिसमें लखनऊ ए 4-0 से विजयी रही ।
दूसरी पाली मे आठवॉ मैच ग़ाज़ियाबाद और लखनऊ बी के बीच खेला गया जिसमें लखनऊ बी ने 1-0 से जीत हासिल की ।
संपूर्ण मैचों के दौरान विद्यालय की सहसंयोजिका श्रीमती शिपिका विलियम्स और विद्यालय के प्रधानाचार्य माननीय आशीष पॉल हाबिल विद्यालय प्रांगण में उपस्थित रहे ।