− लॉयंस इंटरनेशनल का 32 वां डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट अधिष्ठापन समारोह सम्पन्न
− 70 छात्राओं को साइकिल वितरित कर शुभारंभ किया अधिष्ठापन के साथ सेवा कार्य का
− इंटरनेशनल डायरेक्टर पंकज मेहता और एलआइपीइसी जितेंद्र चौहान ने दिलवायी शपथ
हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा। हम साथ मिलकर चलेंगे और समाज को राह देंगे। वो राह जो सेवा के पथ से गुजर कर बनती है। वो राह जो परमार्थ का भाव जन−जन में बनाती है। इसी संकल्प के साथ लॉयंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321−सी 2 का 32 वां अधिष्ठापन समारोह संपन्न हुआ।
रविवार को फतेहाबाद रोड स्थित होटल डबल ट्री बाय हिल्टन में आयोजित अधिष्ठान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि इंटरनेशनल डायरेक्टर पंकज मेहता,चैयरमेन एलआइइपीसी जितेंद्र चौहान, पंकज बिजलवान, अभिनव सिंह, रमन गुप्ता,डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. स्वाति माथुर, योगेश कंसल, एलडी वार्ष्णेय, जेडी अग्रवाल,बबिता चौहान ने दीप प्रज्जवलन से किया।
अधिष्ठापन समारोह से पूर्व सेवा कार्य करते हुए 70 छात्राओं को साइकिल वितरित की गयी।
इसके बाद इंटरनेशनल डायरेक्टर पंकज मेहता ने डिस्ट्रिक्ट 321−सी 2 की नवगठित कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवायी। जिसमें डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. स्वाति माथुर,प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजीव तोमर और द्वितीय आरएन वर्मा ने पदभार ग्रहण किया।
डॉ.स्वाति माथुर ने बताया कि सेवा कार्य के लिए लायंस क्लब विशाल,प्रयास, कॉनरॉय,कोहिनूर,खुशबू,फ्रेंड्स,संगिनी, स्पार्कल सुरभि,आस्था, यशकीर्ति,अपस्ट्रीम,टूंडला और आधार का विशेष सहयोग रहा।
डिस्ट्रिक्ट पीआरओ मनीष अग्रवाल ने कहा कि आज के कार्यक्रम ने साबित कर दिया कि जो लाइनिस्म पर काले बादल आ गए थे, वे अब छट गए हैं। लाइनिस्म का जो गौरवशाली इतिहास है वो अब फिर वापिस आ रहा है। कार्यक्रम में मास्टर आफ सेरेमनी बीके गुप्ता, शशि गुप्ता,डॉ.एसपी माथुर,सुरेंद्र पाल सरीन,आलोक माथुर,अभिनय मोहन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर रीजन चेयरपर्सन नरेश कुमार अग्रवाल, मनीष गोयल,जोन चेयरपर्सन लीना माथुर,अनिल अग्रवाल, डॉ तरुण सिंघल, रितु यादव, अजय भार्गव, मनोज गुप्ता, संजीव गुप्ता,संजय गुप्ता, प्रमोद मोदी, योगेश गुप्ता, गौरीशंकर आदि उपस्थित रहे।