परशुराम शोभायात्रा समिति ने धूमधाम से मनाया वामन भगवान जयंती समारोह



समारोह में प्रख्यात साहित्यकार डाॅ.गोपाल चतुर्वेदी एवं पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ को "विप्र रत्न अवार्ड" से अलंकृत किया गया

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

वृन्दावन। रमणरेती मार्ग स्थित रामकृष्ण भवन में भगवान परशुराम शोभायात्रा समिति के तत्वावधान में वामन भगवान जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।जिसमें ब्राह्मण समाज की एकता, अखंडता और उत्थान को लेकर विचार-मंथन किया गया।समारोह के अंतर्गत अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित बिहारीलाल वशिष्ठ और प्रख्यात साहित्यकार डाॅ.गोपाल चतुर्वेदी को "विप्र रत्न अवार्ड" से अलंकृत किया गया। उन्हें यह सम्मान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आशीष गौतम उर्फ चिंटू,विशिष्ट अतिथि मुकेश कृष्ण शर्मा,अमित गौतम एडवोकेट आदि ने प्रशस्ति पत्र,ठाकुरजी का पटुका-प्रसादी-माला एवं नगद धनराशि आदि भेंट करके किया।

समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.आशीष गौतम चिंटू ने कहा कि हम सब ब्राह्मणों को वामन भगवान के आदर्श व्यक्तित्व को अपने जीवन में आत्मसात करने का प्रयास करना चाहिए। हम सबको सदैव वामन भगवान की तरह समाज के उद्धार के लिए कार्य करना चाहिए। तभी हम अपना जीवन सार्थक कर सकते है।

विशिष्ट अतिथि मुकेश कृष्ण शर्मा ने कहा कि आदिकाल से भारतीय संस्कृति और सभ्यता में ब्राह्मण हमेशा से ही संपूर्ण समाज एवं मानवजाति का मार्गदर्शक रहा है।क्यूंकि ब्राह्मण अपनी बुद्धि, सामर्थ्य से सभी का उत्थान करने की शक्ति रखता है।आज पुनः राजनीतिक स्तर पर ब्राह्मणों के मार्गदर्शन की देश को जरूरत है।

सम्मानित अतिथि अमित गौतम एडवोकेट ने कहा कि भगवान वामन और भगवान परशुराम न केवल ब्राह्मण समाज के अपितु सर्व समाज के आराध्य है।वर्तमान में इन दोनों के द्वारा दी गई शिक्षा एवं उपदेश पर चलकर ही हम लोग भारत देश को विश्व में पुनः महाशक्ति के रूप में स्थापित कर सकेंगें। 

इस अवसर पर डाॅ.राधाकांत शर्मा, जितेन्द्र गौतम,चैतन्य कृष्ण शर्मा,विष्णु शर्मा, दीपू बरुआ, कौस्तुभम शर्मा, दुष्यंत कुमार, प्रमोद बाबा, पार्थ कृष्ण गौतम, विनय शर्मा, कोविद शर्मा आदि उपस्थित थे।