लगातार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त,कई मकान गिरे

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : लगातार बारिश से शहर का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। कई स्थानों पर घरों - दुकानों आदि में पानी घुस गया,नालियाँ,सड़कें,पार्क आदि जलमग्न हो गए। कई मकान गिर गए।

थाना कोतवाली के अंतर्गत कश्मीरी बाज़ार में एक बिल्डिंग गिर जाने से चार राहगीर दब गये। क्षेत्र के दु‌कानदारो ने दबे लोगों को मलवे से बाहर निकाला और तुरन्त अस्पताल पहुं‌चाया। राहत कार्य मे पुलिस का भी खास सहयोग रहा।

दुसरा मकान कोतवाली वार्ड में भी गिर गया,जिसमें जान माल की कोई हानि नहीं हुई। तीसरा मकान धनकोट में गिर गया। मकानों के गिरने से लोगों में दहशत फैल गई। कई रास्ते अवरुद्ध हो गए।

रिपोर्ट -असलम सलीमी।