सद्भावना द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना व शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न

शिक्षक ही समाज को दिशा दिखाता है : प्रो०आर.पी.सिंह 

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा, 5 सितम्बर,शिक्षक ही समाज को उचित दिशा दिखाता है। शिक्षक की भूमिका को कभी भी कम करके नहीं आका जाना चाहिए।शिक्षक दिवस एवं कोलकाता के संत मदर टेरेसा की पुण्यतिथि के अवसर पर सद्‌भावना द्वारा सेन्ट पीटर्स कॉलेज के कल्चरल हॉल में एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं सेवानिवृत्त शिक्षक व शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 

 सदभावना के चेयरमैन आर्चबिशप राफी मंजलि,मुख्य अतिथि डॉ.उर्मिला सिंह जॉइंट डायरेक्टर,शिक्षा (सेवानिवृत्त), विशिष्ट अतिथिगण डी.एस.पी.सिंह,वरिष्ठ सलाहकार (सेवानिवृत्त)जिला अस्पताल शासकीय,सेंट पीटर्स कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर ओल्विन पिंटो एवं ने.चैंबर के पू.अध्यक्ष मनीष अग्रवाल द्वारा द्वीप प्रज्वलित किया गया। डॉ.सर्वपल्ली राधा कृष्णन एवं मदर टेरेसा के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। सद्‌भावना के निदेशक फादर वर्गीस कुन्नत् के निर्देशन में  सर्वधर्म प्रार्थना द्वारा देश में और विश्व में शान्ति के लिए प्रार्थना की गयी। सचिव डा.अजय बाबू ने विगत सभा की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

वक्ता डॉ.शुभा सिंह ने शिक्षा क्षेत्र में सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के योगदान पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि डॉ. सोहन सिंह,ने अपने सन्देश में कहा कि देश के विकास में शिक्षकों का एक महत्वपूर्ण भूमिका रही है, और है और रहेगा। इसलिए गुरूजनों का सम्मान करना अति अनिवार्य है। विशेष अथिति डॉ.अमित नेल्सन सिंह ने कोलकता के संत मदर टेरेसा के जीवन पर प्रकाश डाला l

नगर के विभिन्न स्कूलों के सेवानिवृत्त हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं को शॉल, पौधा और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।  शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सम्मानित करने के लिए आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम का अध्यक्ष डॉ.राफी मंजलि ने सभा को सम्बोधित करते हुए अपने आशीर्वचन में कहा कि जब इन्सान शिक्षित होते है तब समाज में संस्कार एवं सभ्यता कायम रहती है। शिक्षा को सैद्धांतिक करने के साथ-साथ प्रयोगात्मक बनाना भी अब अति जरूरी है।

सभा का संचालन डा.एस.एस.चौहान ने किया। डा.मधुरिमा शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

समारोह में नगर के विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं से प्रबुद्ध नागरिकों एवं धर्मप्रतिनिधियों ने भाग लिया। समारोह में स‌द्भावना की अध्यक्ष श्रीमती वत्सला प्रभाकर, प्रोफेसर नसरीन बेगम, समी आगाई,मधुरिमा शर्मा,लोरेन्स मसीह, फिलीप आदि ने भाग लिया।

क्रिस्चियन समाज सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष श्री डेनिस सिल्वेरा ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के प्रयासों की सराना की।

रिपोर्ट -असलम सलीमी।