समाज सेवियों और मेधावियों के सम्मान संग,137 वाँ माथुर वैश्य महासभा जयंती समारोह संपन्न



सामाजिक एकता को देंगे दिशा,बदलेंगे हर असहाय और बेरोजगार की दशा 

50 मेधावी छात्र-छात्राओं संग वरिष्ठजनों का सम्मान,सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा

विधवा असहाय महिला पेंशन का बढ़ेगा दायरा,आगरा में बनेगा नया माथुर वैश्य भवन 

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा। माथुर वैश्य समाज का आगरा गण है। यहां की सामाजिक एकता पूरे देश में संदेश देती है। इस एकता को सामाजिक सौहार्द के साथ अखंड करना है। असहायों की सहायता करनी है और बेराेजगारों काे रोजगार देकर आगे बढ़ाना है।माथुर वैश्य मंडलीय परिषद के अध्यक्ष अशाेक गुप्ता ने इस व्यक्तव्य के साथ संबोधित किया अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के 137 वें जयंती समारोह को। 

सोमवार को लोहामंडी स्थित रामकली देवी शम्भूनाथ गुप्ता महाव वाले नगर (अग्रसेन भवन) में माथुर वैश्य मंडलीय परिषद द्वारा आयोजित माथुर वैश्य महासभा के दो दिवसीय जयंती समारोह का समापन हुआ। आयोजन का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन,ध्वज एवं ईश वंदन के साथ हुआ।  

समारोह को संबोधित करते हुए मंडलीय परिषद के अध्यक्ष अशाेक गुप्ता ने कहा कि आगरा सर्वाधिक माथुर वैश्य समाज के लोग रहते हैं। यहां एक और माथुर वैश्य भवन के निर्माण की नींव जल्दी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि देशभर में समाज की विधवा असाहय महिलाओं को प्रतिमाह सहायता राशि प्रदान की जाएगी और समाज के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए मार्गदर्शन के साथ रोजगार मुहैया कराने में यथा संभव संपन्न वर्ग सहायता करेगा। उन्होंने कहा कि एकता से ही विकास संभव है। सभी साथ होकर चलेंगे तो समाज को आर्थिक एवं नैतिक संपन्नता की ओर ले चलेंगे। 

माथुर वैश्य महासभा के अंतरिम अध्यक्ष अवनीश कांत गुप्ता ने कहा कि समाज का विकास देश के विकास की नींव रखता है। उच्च वर्ग निम्न वर्ग का ध्यान रखते हुए उसे साथ लेकर चलता है विकास के रथ को रोका नहीं जा सकता। मिलकर रहें, साथ चलें और विकास करें। ये सूत्र हमें अपनाना ही होगा।

समारोह में 50 मेधावी छात्र−छात्राओं सहित वरिष्ठजनों,दान दाताओं एवं समाज सेवियों को सम्मानित किया गया। साथ ही उप्र व्यापार उद्योग मंडल के उपाध्यक्ष मनोनीत होने के लिए लुहार गली व्यापार समिति के अध्यक्ष संदीप गुप्ता को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया। बच्चों एवं महिलाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुयीं। सायंकाल सभी ने परिवार सहित डांडिया रास का आनंद लिया। 

समारोह में मंचासीन,मंडल परिषद मंत्री अचल गुप्ता,कोषाध्य मुकेश गुप्ता, मंडल संरक्षक विनोद गुप्ता,बाबू रोशन लाल, महासभा के अंतरिम अध्यक्ष अवनीश कांत, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता,मुकेश इलैक्ट्रिक, नगर आयोजक नीरा गुप्ता, दिनेश गुप्ता आदि रहे।

समारोह में ये रहे उपस्थित :

अध्यक्ष सलाहाकार विनोद गुप्ता,सुधीर गुप्ता,कैला देवी भवन मंत्री मुकेश गुप्ता, स्वागत मंत्री सुनील गुप्ता,स्वागताध्यक्ष संजय गुप्ता, वरिष्ठ समाज सेवी रोशन लाल गुप्ता, मुकेश गुप्ता इलैक्ट्रिक, विनय गुप्ता, राजकिशोर गुप्ता, वीएन गुप्ता, राकेश गुप्ता, लक्ष्मीकांत गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, दिवाकर गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता,निशा, उपमा, नलिनी गुप्ता, संगीता अचल गुप्ता,आशा विनोद गुप्ता, मृदुला, तृप्ति आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।