माँ पीतांबरा देवी दरबार पूजा करने आये श्रीकृष्ण लीला अध्यक्ष मनीष अग्रवाल के साथ राज्य सभा सदस्य नवीन जैन


हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : शारदीय नवरात्रों के अवसर पर जगत जननी महामाई पीतांबरा देवी दरबार में राज्यसभा सांसद नवीन जैन आये। लंगड़े की चौकी हनुमान मंदिर के महंत गोपी गुरु द्वारा महामाई की आरती की गई। मुकेश शर्मा ने महामाई की चुनरी एवं प्रसाद दिया।

 इस अवसर पर महंत सीताराम मंदिर अनंत उपाध्याय ने कहा कि शक्तिरूपा बगलामुखी देवी की पूजार्चन करने से ऋण,रोग व शत्रु का भय समाप्त हो जाता है। वैदिक तंत्र-मन्त्र-यंत्र के ग्रन्थ में कहा गया है कि यदि शत्रुओ का शमन करना है तो श्री बगलामुखी मन्त्र का प्रयोग करना चाहिए। माँ के दरबार में श्रीकृष्ण लीला अध्यक्ष मनीष अग्रवाल,डॉ.हरेंद्र गुप्ता, संजीव शाक्य, अशोक उपाध्याय, एकांश पाल हनी, संजीव कुशवाहा आदि ने भी देवी जी की बड़े ही भक्तिभाव से पूजा अर्चना की ।