सिम्स हॉस्पिटल ने धर्मयात्रा महासंघ महानगर के साथ किया नि:शुल्क हेल्थ कैम्प



हिन्दुस्तान वार्ता।डॉ.गोपाल चतुर्वेदी

मथुरा। सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस सिम्स हॉस्पिटल ने धर्मयात्रा महासंघ महानगर मथुरा के संयुक्त सहयोग से एक नि:शुल्क मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आनन्द गार्डन,मथुरा में किया। कैम्प का शुभारम्भ सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज,नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. आशीष शर्मा,वरिष्ठ हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. अर्पित अग्रवाल,ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ.(लेफ्टिनेंट कर्नल) मनोज कुमार, प्रसूति एवं स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ.दिशा वर्मन,इंटरनल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. नितिन चौहान,डर्माटोलॉजिस्ट ( त्वचा एवं केशरोग विशेषज्ञ) डॉ.तेजस्विनी एस.शर्मा और धर्मयात्रा महासंघ महानगर के पदाधिकारी पवन गोयल, त्रिलोकी नाथ बंसल,अनिल कुमार गुप्ता, आनंद अग्रवाल,राजेश अग्रवाल, दिनेश चंद्र, महेश चंद्र, रामकिशन अग्रवाल (बसेरा ग्रुप), प्रवीन विंदल, बाँके बिहारी बंसल एवं भूपेन्द्र चौधरी आदि ने भगवान के चित्रपत्र पर माल्यार्पण और द्वीप प्रज्वलित करके किया। 

 इस स्वास्थ्य शिविर में किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ.आशीष शर्मा,वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.अर्पित अग्रवाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. (ले.क) मनोज कुमार, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. दिशा वर्मन, डर्माटोलोजिस्ट डॉ. तेजस्विनी एस. शर्मा और इंटरनल मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. नितिन चौहान ने 250 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जाँच की, जिसमें प्रमुख रूप से मथुरावासियों ने बढ़-चढ कर स्वास्थ्य लाभ लिया।इसके साथ ही शिविर में नि:शुल्क परामर्श, ईसीजी,ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर आदि जाँचें नि:शुल्क की गई।

इस अवसर पर सिटी ग्रुप के चेयरमैन डॉ.गौरव भारद्वाज ने कहा कि धर्मयात्रा महासंघ महानगर मथुरा के सहयोग से आनन्द गार्डन पर क्षेत्रवासियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। फ्री हेल्थ कैम्प में लोगों ने भारी संख्या में बढ-चढ कर भाग लेकर नि:शुल्क स्वास्थ्य लाभ लिया। कैम्प में अधिकतर दिल के मरीज,किडनी के मरीज,घुटने एवं जोड़ों में दर्द,वायरल बुखार- थकान-कमजोरी,फंगल इंफेक्शन,चर्मरोग और भारी संख्या में स्त्रीरोग के मरीज देखे गये। हमारा ध्येय समाज को स्वस्थ बनाना है और सिटी हेल्थकेयर पूर्ण रूप से मरीजों को विश्वस्तरीय उपचार देने के लिए संकल्पित है। इसलिए सिम्स हॉस्पिटल समय-समय पर क्षेत्र में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता रहता है,जिससे गरीब तबके के लोग नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में आकर स्वास्थ्य लाभ ले सकें,सिम्स है तो मुमकिन है।