आगरा टैक्स बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने किया शपथ ग्रहण समारोह

संगठन को मजबूत बनाने के साथ न्याय और समानता के लिए लड़ाई रहेगी जारी : अध्यक्ष एपीएस तोमर

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा। आयकर और व्यापार कर से जुड़े अधिवक्ताओं के हित में काम करने वाली आगरा टैक्स बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने शनिवार को फतेहाबाद रोड स्थित एसएनजे ताज ग्रांड होटल में सत्र 2024-25 के लिए विधिवत शपथ ग्रहण की।

 नवनिर्वाचित अध्यक्ष एपीएस तोमर एडवोकेट ने इस अवसर पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि बार और बेंच के बीच समन्वय के साथ वादकारियों व अधिवक्ताओं के हित में न्याय और समानता के लिए संगठन की लड़ाई जारी रहेगी। अगर सदस्यों का साथ मिला तो हम रिश्वतखोरी पर विराम लगा देंगे।

मुख्य अतिथि यूपी टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ सिंह गहलोत ने सभी को शपथ ग्रहण कराने के बाद कहा कि प्रांतीय संगठन आपके साथ है। आप सब लोग पूरी कर्मठता व समर्पण भाव से संगठन के साथ जुड़िए। अपने साथियों को जोड़िए। उनसे परिचय बढ़ाइए। सदस्यों की शंकाओं का समाधान कीजिए। सेमिनार व बैठकों में बढ़-चढ़कर सहभागिता कीजिए।

 इस दौरान वाणिज्य कर अधिकरण आगरा के सदस्य विष्णु चंद्र वैश्य और श्रीमती गीता सिंह तथा राज्य कर आगरा जोन के अपर आयुक्त मारुति शरण चौबे व यूपी टैक्स बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव पियूष गहलोत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पराग सिंघल ने संचालन, बृजेश गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। गौरव पोद्दार एडवोकेट मीडिया समन्वयक रहे।  

ये हुए निर्वाचित :

एपीएस तोमर अध्यक्ष,सुनील कुमार मिश्रा महासचिव,अमित कुमार पंजवानी कोषाध्यक्ष,गौरव पोद्दार मीडिया प्रभारी, लोकेंद्र कुमार त्यागी और सीए सुदीप बंसल उपाध्यक्ष, बृजेश कुमार गुप्ता और नीरज गोलस सचिव, सीए पीयूष अग्रवाल अंकेक्षक,रवि बादलस सांस्कृतिक सचिव,ओम प्रकाश गोयल और प्रेमचंद वर्मा कार्यकारिणी सदस्य, अनिल मिश्रा,अशोक कुमार गुप्ता,प्रदीप शर्मा, संजय पाठक और मिर्जा नदीम बेग संरक्षक चुने गए।