सुखधाम आश्रम में विवाह के बंधन में बंधे 108 जोड़े



हिन्दुस्तान वार्ता।डॉ.गोपाल चतुर्वेदी

वृन्दावन। परिक्रमा मार्ग स्थित सुखधाम आश्रम में गोविन्दराम गोयल चैरिटेबल ट्रस्ट,कोलकाता,श्रीरामानन्दाचार्य वैष्णव सेवा ट्रस्ट,वृन्दावन एवं कल्याणम् करोति,मथुरा के संयुक्त तत्वावधान में कार्तिक मास के उपलक्ष्य में श्रीमज्जगद्गुरु पीपाद्वाराचार्य बाबा बलरामदास देवाचार्य महाराज के पावन सानिध्य में 108 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया।जिसके अंतर्गत उन्हें ट्रस्ट की ओर से निःशुल्क अलमारी, बैड, बैडशीट,गद्दे, तकिया, छत का पंखा, गैस चूल्हा, दीवाल घड़ी, दो कुर्सी, सेन्टर टेबल, ड्रेसिंग टेबल, प्रेस, मिक्सर ग्रांडर, कूलर, बिछिया, पायल, मंगलसूत्र, नोजपिन एवं कपड़े आदि सामान प्रदान किया गया।

श्रीमज्जगद्गुरु पीपाद्वाराचार्य बाबा बलरामदास देवाचार्य महाराज ने कहा कि  सामूहिक विवाह सम्मेलन के अंतर्गत सभी जोड़ों का हल्दी,मेंहदी एवं संगीत आदि के कार्यक्रम हुए।तत्पश्चात अग्नि के समक्ष सभी 108 जोड़ों का वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य विवाह समारोह का आयोजन संपन्न हुआ। इससे पूर्व सभी दूल्हों की गाजे-बाजे के मध्य बारात निकाली गई।जिसमें सभी बारातियों ने जमकर नृत्य किया।इसके अलावा रात्रि को प्रतिभोज का आयोजन हुआ।जिसमें 108 जोड़ों और उनके परिजनों के अलावा आगंतुक सभी अतिथियों ने भोजन ग्रहण किया।

इस अवसर पर प्रख्यात साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, कल्याणम् करोति,मथुरा के सचिव सुनील शर्मा, सह सचिव निरुपम भार्गव, आनंद अग्रवाल (कोलकाता),अशोक अग्रवाल, ओमप्रकाश शास्त्री (यज्ञाचार्य),डॉ. राधाकांत शर्मा आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।