फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल का 68 वां वार्षिकोत्सव सम्पन्न


मंच पर नन्ही मुन्नी तितलियों ने जादू‌ बिखेरा

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा  : घटिया आजम खां स्थित सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल का 68 वां वार्षिकोत्सव शुक्रवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शहर की ए.सी.पी डा. सुकन्या शर्मा व आई.एफ.एस अधिकारी मणि अग्रवाल थे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। आर्कषण का दर्पण रहा हमारी संस्कृति और परंपराओं की एक झलक।

 विद्यार्थियों ने तरह तरह के नाटकों व नृत्य के माध्यम से भारत की एकता की अद्‌भुत संस्कृति और परंपरा का परिचय दिया।इसके साथ साथ भारत की एकता अखंडता का संदेश दिया। सी.बी.एस.ई के सिटी को-आर्डिनेटर रामानंद चौहान,अप्सा अध्यक्ष डा.सुशील गुप्ता मौजूद रहे। स्कूल प्रबंधक सिस्टर आइवी,प्रधानाचार्या सिस्टर शेरिन ने सभी अतिथियों का सम्मान किया। प्रधानाचार्या सिस्टर शेरिन ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की व छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया। ए.सी.पी.डा० सुकन्या शर्मा व आई.एफ.एस.अधिकारी मणि अग्रवाल ने बच्चों की अच्छी प्रस्तुति के लिये बधाई दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

रिपोर्ट - असलम सलीमी