ईसाई पूजन वर्ष की समाप्ति का पर्व मनाया गया : विशेष पूजा प्रार्थना व शोभायात्रा सम्पन्न



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा, 24 नवम्बर,ईसा मसीह आज भी मानवजाति को करुणा एवं प्रेम का सामाजिक संदेश देते हैं। उनका जीवन दर्शन आज भी प्रासंगिक है। ईसाई पूजन वर्ष के अंतिम वर्ष के अवसर पर खीस्त राज राजेश्वर के पर्व पर विश्वासियों के विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए आगरा के महाधर्माचार्य डॉ.राफी मंजलि बोल रहे थे। इस अवसर पर स्थानीय सेंट पीटर्स कॉलेज में धन्यवाद का पवित्र मिस्सा पूजा बलिदान चढ़ाया गया,जिसमें महाधर्माचार्य के साथ करीब 75 पुरोहितों ने बलिदान चढ़ाया। समारोह में आगरा महाधर्मप्रान्त के 17 जिलों से लगभग 3 हजार लोगों ने भाग लिया। समारोह में मुख्य प्रवचन महाधर्माचार्य डॉ.राफी मंजलि ने अपने प्रवचन में कहा कि "ईसा मसीह प्रेम के राजा हैं। वे हमारे दिलों पर सत्य,अहिंसा और प्रेम के माध्यम से राज करते हैं। उनका राज्य अन्य सांसारिक राजाओं के जैसा नहीं है। आगरा महाधर्मप्रांत के पूर्व महाधर्माध्यक्ष डा.अल्बर्ट डिसूजा जी ने शहर में शांति और अमन के लिए विशेष प्रार्थना की। मीडिया प्रभारी फादर मून लाजरस ने बताया कि पवित्र मिस्सा के बाद पवित्र परमप्रसाद की परंपरागत शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा सेंट पीटर्स कॉलेज से निकलकर वज़ीरपुरा मार्ग संजय प्लेस होती हुई महागिरजाघर पहुँची। 

इस दौरान सभी विश्वासी अपने हाथों में जलती मोमबत्तियाँ लिए भक्तिमय गीत गाते व माला विनती जाप करते रहे। इस अवसर पर फादर शाजी और फादर मिरांडा एवं उनकी मण्डली ने सुन्दर भजन गीत गाकर वातावरण को और भी भक्तिमय बना दिया। महागिरजाघर में पवित्र परमप्रसाद की आशीष के साथ समरोह सम्पन्न हुआ। ईसाई विश्वास के अनुसार परमप्रसाद प्रभु ईसा मसीह का पवित्र शरीर और रक्त होता है। महागिरजाघर के पल्ली पुरोहित फादर राजन दास ने विभिन्न शहरों से आए धर्मियों को आगमन के लिए धन्यवाद दिया एवं प्रशासन,पुलिस प्रशासन को जुलूस एवं प्रार्थना में सुरक्षा के लिए धन्यवाद दिया।

क्रिश्चियन समाज सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष श्री डेनिस सिल्वेरा एवं लॉरेंस मसीह ने समारोह की सफलता के लिए सभी को बधाई देते हुए आगामी रविवार से चर्च का नया पंचाग आरम्भ होने की शुभकामनाएँ दी हैं ।

रिपोर्ट - असलम सलीमी।