आगरा : विकसित भारत में पंचायतों की भूमिका पर विस्तृत चिंतन-मनन



विजन 2047 के तहत ताज कन्वेंशन सेंटर में चल रही केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय की कार्यशाला 

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा : शिल्पग्राम रोड स्थित होटल ताज कन्वेशन सेंटर के सभागार में पंचायती राज मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यशाला का मंगलवार सुबह शुभारंभ हुआ। कार्यशाला में पंचायत स्तर पर सर्विस डिलीवरी के सुदृढ़ीकरण,ईज ऑफ लिविंग पर चिंतन हो रहा है। 

पंचायत सम्मेलन का केंद्रीय पंचायतीराज राज्य मंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल, प्रदेश के पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान, विधायक छोटेलाल वर्मा, सचिव पंचायतीराज विवेक भारद्वाज और पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव नरेंद्र भूषण आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। 

पंचायत सम्मेलन में सात राज्यों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। पंचायतों में जमीनी स्तर पर सेवा प्रदायगी को बढ़ावा देने हेतु चिंतन किया जा रहा है। वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने में पंचायत राज विभाग की भूमिका पर भी बिचार हो रहा है।

प्रदेश के विभिन्न जनपदों के पांच पंचायत सहायकों को स्वच्छता क्षेत्र में विशिष्ट सेवा पर सम्मानित किया,उन्हें प्रशस्ति पत्र दिए गए।

रिपोर्ट -असलम सलीमी।