श्रीकृष्ण लीला कमेटी ने गोपाष्टमी पर निकाली गोचारण यात्रा

 


गायों को चराने निकले श्रीकृष्ण-बलराम जी

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगराः श्रीकृष्ण लीला महोत्सव के तहत शनिवार को गोपाष्टमी पर गोचारण यात्रा निकाली गई। स्थान-स्थान पर गो पूजन किया गया और श्रीकृष्ण-बल्देव जी की आरती उतारी गई। 

 वाटर वर्क्स स्थित गौशाला स्थित मंदिर में सुबह गौ पूजन किया गया। वेद मंत्रों के साथ यह पूजन अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि शास्त्रों में गाय को सबसे बड़ा धन माना गया है। गाय ही हमारे जीवन में रची बसी है। मां के बाद गाय का दूध ही बच्चा पीता है,इसलिए इसे मां का सम्मान दिया गया है। पूजन करने वालों में लायंस क्लब खुशबू की अध्यक्ष चेतना सुराना,लायंस क्लब संगिनी की अध्यक्ष ऋतु गोयल,सुजाता अग्रवाल,नीरू रोहतगी,रेनू गोयल, वसुधा अग्रवाल,अंजली बंसल, महिमा अग्रवाल, पीके मोदी, राजेश अग्रवाल, अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, मुकेश मित्तल, विजय रोहतगी,शेखर गोयल,अशोक गोयल, विष्णु, मनोज बंसल, आयुष आदि प्रमुख थे। 

पूजन के बाद गौशाला से श्रीकृष्ण-बलराम गौचारण यात्रा निकाली गई। ये यात्रा जीवनीमंडी, भैरौं बाजार, बेलनगंज चौराहा, कचहरी घाट, छत्ता बाजार, दरेसी नं.2, रावतपाड़ा, सुभाष बाजार, जौहरी बाजार, किनारी बाजार, सेव का बाजार, फुलट्टी, छिलीईंट घटिया, सिटी स्टेशन रोड,धूलियागंज, पथवारी, बेलनगंज तिकोनिया होती हुई गौशाला वापस आई।

 फोटो,कैप्शन −
वाटरवर्क्स चौराहा स्थित गौशाला में गोपाष्टमी के अवसर पर गोचरण के लिए जाते श्रीकृष्ण-बलराम जी के स्वरूपों संग गौ पूजन करते श्री कृष्ण लीला समिति के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल व अन्य।