संगठित रहने से ही हो सकता है समाज व राष्ट्र का भला : धर्मेन्द्र जी

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा : गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस के अवसर पर पूर्वी महानगर आगरा के विद्यार्थी कार्यविभाग द्वारा शतोत्कर्ष विद्यार्थी (युवा संगम) 24 नवम्बर 2024 को पालीवाल पार्क में समान्न हुआ। 

जिसमें पूर्वी महानार के 13 नगर की 43 विद्यार्थी शाखाओं और दो विद्यार्थी मिलन के 960 स्वयंसेवको ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में व्यायाम योग,तिष्ठ योग व घोष की 15 रचनाओं का वादन हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार ओपिन्दर सिंह उर्फ लवली जी ने की। उन्होंने अपने आशीर्वचन में बोला संघ वही कार्य कर रहा है जो कार्य सिख गुरुओं ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता धर्मेन्द्र जी प्रान्त प्रचारक (ब्रज प्रान्त) रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य मे कहा कि  "धर्मो रक्षति रक्षितः" यदि आप धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म भी आपकी रक्षा करेगा। उन्होंने युवा संगम के विद्यार्थीयो को उद्‌बोधित किया कि वे शाखा के माध्यम से अपनी शारीरिक मानसिक व बौद्धिक विकास करे। आयोजन में विभाग संघचालक,राजन जी,महानगर संघचालक रविन्द्र जी, विभाग प्रचारक आनन्द जी व प्रांत के प्रचार प्रमुख कीर्ति जी मंचासीन थे। 

कार्यक्रम में महानगर प्रचारक विमल जी, महानगर कार्यवाह विजय माहेश्वरी जी,सह महानगर कार्यवाह यादराम जी,महानगर विद्यार्थी प्रचारक

राम जी,महानगर विद्यार्थी प्रमुख मनोज जी तथा सह विद्यार्थी प्रमुख राजेश जी व अरुण जी भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।