हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : 12 नवंबर,आगरा पब्लिक स्कूल 8-10 ओल्ड विजय नगर में रोटरी क्लब नार्थ से श्रीमती नम्रता पणिकर एवं महिला शांति सेना से श्रीमती वत्सला प्रभाकर,श्रीमती शीला बहल एवं अधिवक्ता श्रीमती नम्रता मिश्रा के द्वारा सेफ या गुड टच,अनसेफ या बैड टच एवं कन्फ्यूज्ड टच के विषय में कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों को परिचित कराया गया।
उन्हें समझाया गया कि किसी अपरिचित या परिचित के गलत प्रकार से छूने पर क्या करना है,किसे बताना है और कहाँ जाना है। विद्यार्थियों को उनके सेफ्टी बडी के चुनाव के विषय में भी अवगत कराया गया। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को POCSO ACT 2012 के अंतर्गत प्रावधान,बाल सुरक्षा,बच्चों के अधिकार आदि के बारे में समझाया गया। विभिन्न श्रेणी के अपराध जो POCSO के अंतर्गत सम्मिलित हैं उनका ज्ञान दिया गया। छात्रों को किशोरावस्था में शारीरिक बदलावो के बारे में बताया गया। मोबाइल फ़ोन के दुष्परिणाम और उनसे होने वाले विविध अपराधों से बचाव के विषय में समझाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री महेश शर्मा,वाईस चेयरमैन श्री अभिनव शर्मा, सेक्रेटरी श्री अनिकेत शर्मा,एडमिनिस्ट्रेटिव हेड अनीता कपूर,प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम माहेश्वरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री मोहम्मद फैज़ान ने किया। कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर श्रीमती जया शर्मा थीं। अध्यापक मंडल में पूनम मिश्रा, अर्चना सिंह,गगनदीप कौर और सचिन वर्मा उपस्थित थे।
रिपोर्ट -असलम सलीमी।