हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा। क्रिसमस के शुभ अवसर को ध्यान में रखते हुए क्रिश्चियन समाज सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष डेनिस सिल्वेरा ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आगरा शहर के सभी चर्च परिसरों में सफाई अभियान चलाने की अपील की है।
डेनिस सिल्वेरा ने नगर निगम और कैंटोनमेंट प्रशासन से अनुरोध किया है कि वे जल्द से जल्द चर्चों और उनके आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता सुनिश्चित करें,ताकि क्रिसमस पर्व को स्वच्छ और स्वास्थ्यप्रद वातावरण में मनाया जा सके। उन्होंने कहा कि क्रिसमस न केवल ईसाई समुदाय के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेम,सद्भाव और शांति का संदेश लेकर आता है। ऐसे में इस त्योहार को स्वच्छता और सामाजिक जिम्मेदारी के साथ मनाना आवश्यक है।
चर्च परिसरों की स्वच्छता पर जोर :
उन्होंने विशेष रूप से चर्च परिसरों और उनके आसपास के क्षेत्रों में सफाई को प्राथमिकता देने की बात कही। सिल्वेरा ने कहा, "हमारा प्रयास है कि क्रिसमस के अवसर पर आने वाले श्रद्धालु और आगंतुक एक स्वच्छ और सुंदर वातावरण का अनुभव करें। इसके लिए प्रशासन के साथ-साथ समाज के हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।
समाज के लोगों से सहयोग की अपील :
डेनिस सिल्वेरा ने शहर के लोगों से भी अपील की है कि वे सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
नगर निगम और प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा :
डेनिस सिल्वेरा ने नगर निगम और कैंटोनमेंट प्रशासन से यह भी अनुरोध किया कि वे चर्चों के आसपास कचरा संग्रहण,सड़क की सफाई और जल निकासी की उचित व्यवस्था करें। ।
क्रिसमस पर विशेष आयोजन की तैयारी :
सिल्वेरा ने यह भी बताया कि क्रिसमस के मौके पर विभिन्न चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
क्रिश्चियन समाज सेवा सोसाइटी समाज में सेवा और समर्पण के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। यह पहल उसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।
रिपोर्ट - असलम सलीमी