इस बार महाकुम्भ में होगा "लाइफ आर्ट गाँव" एफ.डब्लू.आई.सी.ई.मुम्बई की उत्तर प्रदेश सरकार के साथ अनूठी पहल



फ़िल्म इंडस्ट्री भी सनातन की सुरक्षा के लिए ही है : बी.एन.तिवारी 

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

मुम्बई : हमारा देश पूरी दुनियां में sprituality को रिप्रेजेंट करता है साथ ही हमारी भारतीय फ़िल्में भी ऐसा करती हैं। कला,शिल्प,संगीत,संस्कृति, परंपराएं हमारे देश की ताक़त हैं,उसी ताकत (शक्ति प्रदर्शन) का पर्याय प्रयागराज में लग रहा महाकुम्भ है।

इस बार महाकुम्भ में ख़ास बात ये है कि इस कुम्भ में उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर मुम्बई की फेडरेशन हर विधा के कलाकारों आदि के लिए बहुत बड़ा कला गाँव 12 एकड़ जगह में सारी व्यवस्थाओं के साथ सृजित कर रहा है,जहाँ बॉलीवुड और हॉलीवुड के कलाकार सभी आमंत्रित हैं,जो इस बार प्रयागराज कुम्भ में बसा रहे हैं इसका नाम " लाइफ आर्ट " कुम्भ होगा,जो कलाकारों को भागदौड़ और मानसिक चिंताओं के जीवन से निकाल कर उन्हें आध्यात्मिक अनुभव, सुख,शांति एवं आत्मिक संतोष प्रदान करने वाला होगा। यहां आधुनिक कमरों के अलावा योगा, ध्यान, ज्ञान, आध्यात्मिक आदि में रमने के साधन होंगें और आगन्तुक पवित्र संगम में स्नान भी कर सकेंगे।

यह जानकारी प्रेस वार्ता में (फेडरेशन)एफ. डब्लू. आई. सी. ई. मुंबई के अध्यक्ष बी.एन.तिवारी ने दी। एक वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से इसको दर्शाया भी गया। इस कार्यक्रम में पदम विभूषण उदित नारायण मुख्य अतिथि के साथ दीपक पाराशर अभिनेता,अशोक पंडित अध्यक्ष इफ़्तेड़ा (IFTDA ), डॉ.सोमा साहू संगीतकार एवं सिंगर,हॉलीवुड प्रोडूसर रनमोर, फेडराशन के अशोक दुबे,गनेश्वर लाल श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी अपने विचार रखे। सूत्र - सूरज तिवारी,फ़िल्म लेखक निर्देशक एवं फाउंडर ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म  फेस्टिवल।