अविभावकों की बिना अनुमति,निजी विद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों को धार्मिक कार्यक्रम में भेजने से रोका जाये
हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा : जनसमाधान भारत के अध्यक्ष व प्रोग्रेशिव एशोसिएशन ऑफ पेरेंट्स टीम पापा के संरक्षक/संस्थापक मनोज शर्मा ने जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट० वी.पी.चौहान को दिया।
ज्ञापन में निजी विद्यालयों की मनमानी से उत्पन्न हो रही नई परंपरा व नियम विरुद्ध बिना अभिभावकों की अनुमति के एक धर्म समुदाय के कार्यक्रम में विद्यालय संगठनो व विद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों को भेजने के लिए बाध्य कर दिया है।
जिसकी सूचना कई विद्यालय संगठनों ने एक धार्मिक संस्था को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि वह किस विद्यालय से कितनी संख्या में कार्यक्रम में विद्यार्थी उपलब्ध करवा रहे हैं।यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
मनोज शर्मा ने कहा है कि एक तो यह कार्य अनुचित,नियम विरुद्ध है,जिसकी जाँच होनी चाहिये कि विद्यालय ने इसकी अनुमति किस नियम के तहत दी,
दूसरा क्या ऐसे विद्यालय भविष्य में तमाम धर्म समुदाय जैसे ब्राह्मण समाज, क्षत्रिय समाज, वेश्य समाज, बाल्मीकि समाज, कोरी समाज, सिंधी समाज, जैन समाज, प्रजापति समाज, धोबी समाज, ईसाई समाज, मुस्लिम समाज, सविता समाज आदि के समाजधर्म कार्यक्रमों में भेजेंगे,क्योकि ऐसी परंपरा से हर धर्म के संगठनों की यह चाहत होगी कि वह अपने कार्यक्रम की भव्यता के लिये विद्यालय से विद्यार्थियों को बुलवाएं।निजी विद्यालयों को विद्यार्थियों का अनुचित इस्तमाल नही करने दिया जाना चाहिये।
यह कार्यक्रम सरकारी अथवा राष्ट्रीय पर्व का नही है,इसलिये इस पर नियम विरूद्व गलत परंपरा पनपने,सुरक्षा व विद्यार्थियों अविभावकों के हितों को ध्यान रखते तत्काल रोक लगाई जाये।
मनोज शर्मा ने कहा है कि अगर इसे रोकने के तत्काल आदेश प्रशासन नही देता है तो वे 23 दिसंबर को उक्त कार्यक्रम से पूर्व विद्यार्थी,अविभावक व जनहित में अपनी गरफ्तारी देंगें,जिसकी सारी जिम्मेदारी उन निरंकुश नियम विरुद्ध मनमानी करने वाले विद्यालय संचालको विद्यालय संगठनों व उनको प्रोत्साहन देने बाले प्रशासनिक अधिकारियों जिम्मेदारों की होगी।