कोई वंचित न रहे महाकुंभ के अमृत स्नान से : पार्षद मुरारीलाल गोयल 'संयोजक'

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : अगर बंधु समन्वय समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दान पुण्य के महापर्व मकर संक्रांति पर किया साधु संतों व राहगीरों को कंबल,गजक,खिचड़ी भोग आदि दक्षिणा का वितरण किया गया।

समिति के अध्यक्ष बीके अग्रवाल ने बताया कि मकर संक्राति के त्योहार पर खिचड़ी का दान देना और खाना दोनों ही महत्वपूर्ण माना गया है।

संयोजक पार्षद मुरारी लाल गोयल ने बताया कि श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ से लेकर महाकुंभ 2025 तक की सनातन यात्रा में जन-जन की भागीदारी व सहयोग रहे। अमृत स्नान से कोई साधु संत,जनमानस वंचित न रहे,देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन व उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के सानिध्य में इस दिव्य व भव्य - अकल्पनीय व्यवस्था महाकुंभ में करोड़ों भक्तों को प्राप्त हो रही है।साधु संतों की सेवा खिचड़ी गजक का ये भोग हमें भारतीय संस्कृति का आभास कराता है। युवाओं का इस पर्व से जुड़ना व बढ़चढ़ कर सहयोग करना युवा पीढी में सनातन संस्कृति के प्रति नई दिशा प्रदान करेगा।

 इस मौके पर प्रभारी सुमन गोयल,पूर्व पार्षद अमित ग्वाला,पार्षद पूजा बंसल,गिर्राज बंसल,पूर्व पार्षद मधुबाला अग्रवाल,संतोष गोयल,रवि अग्रवाल,हरिओमगोयल,आशा अग्रवाल,पंकज अग्रवाल, मनीष अग्रवाल,राजेश मित्तल,दिनेश चंद सिंघल,बनवारी लाल अग्रवाल,कमल अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,गौरव बंसल कन्हैयालाल,मोंटी अग्रवाल शिखा अग्रवाल,बेबी अग्रवाल, राजकुमारी,आरती आदि उपस्थित रहे।