हिन्दुस्तान वार्ता।
हर वर्ष 23 जनवरी को देश में "पराक्रम दिवस" भारतीय स्वाधीनता संग्राम में अतुलनीय योगदान देने वाले नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है।
आजाद हिंद फौज एवं आजाद हिंद सरकार की स्थापना करने वाले नेताजी आज भी राष्ट्र के युवाओं के लिए आदर्श हैं।
इस महान विभूति ने देश को
"दिल्ली चलो",
"जय हिन्द " और
तुम मुझे खून दो,हम तुम्हें आजादी देंगे।
जैसे नारे दिए जो आज भी हमें देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर देते हैं।
वर्ष 2018 में भारत सरकार द्वारा सम्मान स्वरूप अंडमान निकोबार द्वीप समूह के रॉस द्वीप का नामकरण बोस जी के नाम पर किया गया।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर उन्हें शत शत नमन 🙏
इस शुभ अवसर पर सभी देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।💐💐
जय हिन्द...🇮🇳
आपका -
धर्मेन्द्र कुमार चौधरी"स्टेट हैड"
हिन्दुस्तान वार्ता(एचवी मीडिया दिल्ली)