हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
वृन्दावन।नगर के प्रमुख अध्यात्मविद्,साहित्यकार व समाजसेवी डॉ.गोपाल चतुर्वेदी का उनके द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में की गई अविस्मरणीय सेवाओं के लिए किसान इंटर कॉलेज,सौंख खेड़ा (मथुरा) के वार्षिकोत्सव में उनका सम्मान किया गया। उन्हें यह सम्मान कॉलेज के प्रबंधक एवं वरिष्ठ पत्रकार विनोद कुमार चूड़ामणि, एडवोकेट ने खाटू श्याम महाराज का चित्रपट, "मथुरा का इतिहास" ग्रन्थ, अंगवस्त्र एवं ठाकुरजी का पटुका-प्रसादी-माला आदि भेंट कर प्रदान किया।साथ ही प्रभु से उनके उज्ज्वल, स्वस्थ्य, सुखद व समृद्ध जीवन की मंगल कामना भी की।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी,कॉलेज के प्राचार्य व स्टाफ एवं विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।