संस्कार लोक गुरुकुलम् ने किया प्रख्यात साहित्यकार व अध्यात्मविद् डॉ.गोपाल चतुर्वेदी को सम्मानित



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

वृन्दावन।चैतन्य विहार फेस-2 क्षेत्र स्थित संस्कार लोक गुरुकुलम् में संपन्न हुए अष्टदिवसीय चतुर्थ वार्षिक महोत्सव के अंतर्गत नगर के प्रख्यात साहित्यकार, अध्यात्मविद् व समाजसेवी डॉ.गोपाल चतुर्वेदी का उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आध्यात्मिक लेखन के लिए सम्मान किया गया। यह सम्मान उन्हें संस्कार लोक गुरुकुलम् के संस्थापकाध्यक्ष भागवताचार्य डॉ.अशोक शास्त्री ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह,अंगवस्त्र एवं ठाकुरजी का पटुका-प्रसादी-माला आदि भेंट करके किया।

भागवताचार्य डॉ.अशोक शास्त्री ने कहा कि साहित्यकार डॉ.गोपाल चतुर्वेदी ने अपनी लखनी के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्राचीन सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर असंख्य व्यक्तियों को सनातन धर्म से जोड़ने की ओर अग्रसर किया है,साथ ही उनकी लेखनी से सनातन धर्म के गौरव में वृद्धि हुई है।उनका सम्मान कर संस्कार लोक गुरुकुलम् परिवार अत्यधिक आनंद की अनुभूति कर रहा है।

 इस अवसर पर श्रीमती मीरा - सुरेन्द्र अग्रवाल, श्रीमती बीनू - दीपक मुरारका, विशेष सहयोगी भक्तिमती सुशील गुप्ता, युवा साहित्यकार डॉ.राधाकांत शर्मा, भक्तिमती मीरा केडिया एवं श्रीमती सुमन तथा समस्त गोपिका मण्डल (बैंगलुरु) आदि के अलावा विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।महोत्सव का समापन संत ब्रजवासी वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारे के साथ हुआ।