लुधियाना की कवयित्री डॉ.जसप्रीत कौर फ़लक सम्मानित



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

साहित्यिक संस्था ‘वामा साहित्य मंच ’ इंदौर ( मध्य प्रदेश) की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति जैन जी द्वारा लुधियाना की चर्चित कवयित्री डॉ.जसप्रीत कौर फ़लक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

साहित्य आत्मीयता भरे रिशते बनाता है।  इन्दौर यात्रा के दौरान श्रीमती ज्योति जैन जी मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी पुरस्कार (2021) प्राप्त प्रतिष्ठित कवयित्री द्वारा लुधियाना की चर्चित कवयित्री डा.जसप्रीत कौर फ़लक जी को  अपनी संस्था की ओर से  स्मृति चिन्ह प्रदान कर के सम्मानित किया। 

ज्योति जैन ने अपने वक्तव्य में कहा  डा जसप्रीत कौर फ़लक से हुई यह भेंट  केवल  एक उपचारकिता नहीं थी बल्कि एक विचारशील संवाद का आरंभ कहा जा सकता है उन से मिलना

मेरे मन मस्तिष्क, आत्मा को  समृद्ध कर गया।

  इस विशेष अवसर पर डॉ जसप्रीत कौर फ़लक ने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए केवल एक प्रतीक नहीं , बल्कि उस स्नेह, सहयोग और साहित्यिक सामर्थ्य की स्वीकृति है जो हमारी बातचीत में प्रवाहित हो रही थी।

डा.जसप्रीत ने कहा कि यह भेंट पंजाब और मध्य प्रदेश के साहित्य के दरम्यान एक पुल का काम करेगी और साहित्यिक गतिविधियों को नयी उर्जा प्रदान करेगी । उन्होंने ज्योति जैन जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने मेरे साहित्य का मूल्यांकन करते हुए मुझे यह सम्मान दिया है - यह पल मेरे लिए अविस्मरणीय हैं।