सरकार ! आतंकियों और उनके आकाओं को ऐसा सबक दे कि उनकी आने वालीं पीढ़ी सुधर जाएं,हर व्यापारी सरकार के साथ



श्रीमोतीगंज खाद्य व्यापार समिति ने पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में मोतीगंज बाजार से बेलनगंज चौराहे तक निकाला कैंडल मार्च

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा। 25 अप्रेल,शाम पांच बजे ही मोतीगंज बाजार बंद हो गया। हाथों में मोमबत्ती लिए सभी व्यापारी "22 अप्रैल" को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मृतक लोगों को श्रद्धांजली देने के लिए एकत्रित हुए। पाकिस्तान के खिलाफ खूब नारेबाजी हुई। भारत माता के जयकारों और वंदे मातरम के साथ मोतीगंज बाजार दरेसी नम्बर एक द्वार से बेलनगंज तक आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में आगरा व्यापार मण्डल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

श्री मोतीगंज खाद्य व्यापार समिति के अध्यक्ष महावीर मंगल ने कहा कि इस बार आतंकी और उनके आकाओं को भारत सरकार ऐसा यादगार सबक सिखाए कि पीढ़िया सुधर जाए। आतंकी हमले में बेरहमी से मारे गए मृतकों के प्रति दिल में दर्द था तो आंखों में आकंती और उनके आकाओं के लिए क्रोध। महामंत्री शैलेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी हर परिस्थिति सरकार के साथ है। देश को सुरक्षित रखने के लिए इस बार आतंक का जड़ से सफाया होना चाहिए।   

इस अवसर पर मुख्य रूप से आगरा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल,महामंत्री अशोक मंगवानी, नितेश अग्रवाल,राकेश बंसल, राजीव गुप्ता,श्रीमोतीगंज खाद्य व्यापार समिति के श्रीनाथ बंसल,कृष्ण कुमार मित्तल,डॉ एस पी सिंह,अखिलेश गोयल, मोहित गर्ग, संजीव सिंघल, प्रमोद कुमार गुप्ता, मयंक मंगल, रविन्द्र कुमार गुप्ता, तनुज अग्रवाल, कपिल पंजवानी, सुनील कुमार, समर्थ सिक्का, नरेन्द्र कुमार अग्रवाल, अंकित बंसल, राकेश सिंघल, नवीन गोयल, राजन लूथरा, रिंकू अग्रवाल, नितिन जैन, मनोज ग्रवाल, अर्चित अग्रवाल, पारितोष गर्ग, रामकुमार गुप्ता, राम नारायण अग्रवाल, विशन स्वरूप अग्रवाल, राकेश कुमार अग्रवाल, अखिल मंगल, मुन्नालाल जैन आदि उपस्थित थे।