महर्षि भगवान परशुराम शोभा यात्रा की तैयारी हेतु बैठक



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा : सर्व ब्राह्मण कुल समाज  समिति आगरा की एक बैठक भगवान परशुराम जी की जन्मोत्सव और एवं उनकी शोभा यात्रा के आयोजन के लिए 13 अप्रैल को अभिषेक शुक्ला जी के निवास १ राहुल नगर, मऊ रोड ,आगरा पर आयोजित की गई।

 बैठक में विगत वर्षों की भांति 29 अप्रैल को भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव राधा कृष्ण मंदिर लॉयर्स कॉलोनी में मनाने का निर्णय लिया गया। शोभा यात्रा 4 मई को बड़े धूमधाम से राधा कृष्ण मंदिर लॉयर्स कॉलोनी से नगला पदी, पटवारी चौराहे होते हुए हरिओम वाटिका दयालबाग 100 फुटा रोड पर समापन करने का निर्णय लिया गया।

 बैठक में शोभा यात्रा के स्वरूप,भोजन प्रसादी ,समाज के प्रतिष्ठित लोगों का सम्मान ,शहर के दूसरे ब्राह्मण संगठनों को आमंत्रित करना है। नए सदस्य और पदाधिकारी बनाना युवा वर्ग को जोड़ना और सदस्यों को शोभा यात्रा से संबंधित जिम्मेदारी सौंपी गई। शोभा यात्रा के स्वरूप पर अगर कोई अपना विज्ञापन देना चाहते हैं तो वह अध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा से संपर्क करें ।  शोभा यात्रा से संबंधित कार्यों के लिए अलग-अलग समिति बनाई गई और उसमें जिम्मेदारियां दी गई। सभी सदस्यों से परिवार सहित और अपने बंधु बांधवों सहित अधिक से अधिक ब्राह्मणों को यात्रा में सम्मिलित करने की अपील की गई।शहर के सभी ब्राह्मण और दूसरे ब्राह्मण संगठनों को भी शोभा यात्रा में सम्मान सहित उपस्थित होने का निवेदन किया गया।  सभी ब्राह्मणों से अपनी एकता और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य को प्रदर्शित करने के लिए भगवान परशुराम के प्रति श्रद्धा के लिए शोभा यात्रा में अधिक से अधिक मात्रा में उपस्थित होने की अपील की।

बैठक में अध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा,कोषाध्यक्ष जे पी लवानिया,सह कोषाध्यक्ष रामविलास पाठक, वेद प्रकाश पाठक , जेपी शर्मा, श्रीमती प्रीति मिश्रा, मुरारी मोहन शर्मा, जगमोहन गौतम, योगेश भारद्वाज, अनिल पाठक, हरीश शर्मा, नरेंद्र शर्मा, बृजेश गौतम ,राकेश कुमार पांडे ,श्रीमती प्रभा शुक्ला, अभिषेक शुक्ला, सूर्यांश शुक्ला, आशुतोष शुक्ला, राहुल भारद्वाज, श्रीमती बीना शर्मा, जगदीश प्रसाद शर्मा जी विष्णु कुमार शर्मा, राजेंद्र पाराशर आदि विप्र बंधु उपस्थित हुए। अभिषेक शुक्ला जी ने अपने निवास पर सभी का जलपान कराकर स्वागत किया। समिति के सभी सदस्यों ने उनके स्वागत से अभिभूत होकर केडी शुक्ला और अभिषेक शुक्ला को इस सम्मान के लिए धन्यवाद दिया। बैठक में सभी लोगों ने शहर, प्रदेश और देश के सभी ब्राह्मणों से शोभा यात्रा में सम्मिलित होने की अपील की।